देहरादून(ब्यूरो) फेस्टिव सीजन में यात्री व कर्मचारी संगठनों की मांग के बाद आखिरकार रोडवेज को बंद कर दी गई बस सेवाएं दोबारा शुरू करनी पड़ीं। रोडवेज का जयपुर और हल्द्वानी के लिए अनुबंधित एसी स्लीपर बसों का अनुबंध बीते 30 अक्टूबर को खत्म हो गया था। निगम ने दोनों शहरों के लिए नई बसों का अनुबंध नहीं किया, जबकि दिवाली पर इन बसों के टिकट तीन महीने पहले ही ऑनलाइन बुक हो चुके थे। इसके अलावा निगम ने धर्मशाला के लिए संचालित साधारण सेवा भी अचानक बंद कर दी थी।


हल्द्वानी के लिए भी साधारण सेवा
निगम प्रबंधन ने शुक्रवार को जयपुर और धर्मशाला के लिए बस सेवा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए। ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी ङ्क्षसह ने बताया कि रविवार से दोनों बसों का संचालन पूर्व निर्धारित समय पर किया जाएगा। दून से जयपुर के लिए बस शाम 7 बजे चलेगी, जबकि जयपुर से अगले दिन यह बस शाम साढ़े 4 बजे चलेगी। धर्मशाला के लिए बस शाम 5 बजे दून से जाएगी, जबकि अगले दिन शाम साढ़े 5 बजे यह बस वापस चलेगी। दोनों बसें नियमित रहेंगी। वहीं, हल्द्वानी के लिए रात 10 बजे बंद की गई एसी स्लीपर की जगह भी साधारण बस सेवा संचालित की जाएगी।

dehradun@inext.co.in