DEHRADUN: राज्य सरकार की ओर से तीन दिन सरकारी दफ्तरों को बंद करने के आदेश के बाद आरटीओ दफ्तर भी शुक्रवार व शनिवार को बंद रहेगा। ऐसे में न ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट होगा, न ही वाहनों की फिटनेस होगी। एआरटीओ (प्रशासन) द्वारिका प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को जिन आवेदकों के लाइसेंस टेस्ट के स्लॉट बुक हैं, उनका टेस्ट बाद में लिया जाएगा।

लाइसेंस सेक्शन हुआ बंद

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने अगले तीन दिन आवश्यक सेवा से संबंधित सरकारी दफ्तरों को छोड़ बाकी सभी दफ्तरों को अगले तीन दिन के लिए बंद करा दिया है। आरटीओ दफ्तर में लाइसेंस सेक्शन में कोरोना संक्रमण होने के कारण सोमवार को ही सेक्शन बंद कर दिया गया था। गुरूवार को भी लाइसेंस सेक्शन बंद रहा। आवेदक लर्निग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने पहुंचे पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। अब दो दिन दफ्तर बंद रहने से आरटीओ में कामकाज फिर से प्रभावित होना तय है। बीते वर्ष के लंबित लाइसेंस टेस्ट अभी तक खत्म नहीं हुए हैं और अब फिर से सूची लंबी होती जा रही। गत 15 अप्रैल को ही आरटीओ दफ्तर में जरूरी कार्यो के अलावा बाकी कार्यो पर रोक लगा दी गई थी। सिर्फ लर्निग लाइसेंस टेस्ट, व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस, नए वाहन का पंजीकरण और परमिट व प्रवर्तन से संबंधित कार्य ही किए जा रहे थे, मगर लाइसेंस सेक्शन में मंगलवार से काम ठप पड़ा है। वाहन ट्रांसफर, ड्राइविंग लाइसेंस में संशोधन जैसे कार्यो पर मौजूदा समय में पहले ही रोक लगी हुई है। एआरटीओ की ओर से आमजन से अपील की है कि वह कार्य कराने आने से पूर्व आरटीओ दफ्तर के 0135-2743432 नंबर पर संपर्क कर लें। अब आरटीओ में सोमवार को ही काम हो पाएगा। हालांकि, लाइसेंस सेक्शन सोमवार को भी खुलेगा या नहीं, इस पर निर्णय नहीं लिया गया है।