- एसएसपी ने दी नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की जानकारी

- 11 दिसम्बर को जनपद देहरादून में पुलिस द्वारा आयोजित होगी देहरादून मैराथन 2016

DEHRADUN: बुधवार को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर दून पुलिस ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें एसएसपी देहरादून डॉ। सदानन्द दाते ने प्रोजेक्टर स्लाइड के माध्यम से पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अभियान के दौरान की गयी कार्रवाई से अवगत कराया। साथ ही नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस द्वारा सभी स्कूल, कॉलेजों और संस्थानों को साथ लेकर चलाई जाने वाली आगामी योजनाओं के विषय में सभी को विस्तार पूर्वक बताया।

मैराथन में छात्र करेंगे प्रतिभाग

थीम 'भ्रष्टाचार एवं ड्रग्स के विरुद्ध दौड़ेगा भारत दौडे़गा उत्तराखंड' कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक विजिलेंस अशोक कुमार ने भी शिरकत की। गोष्ठी में जनपद देहरादून के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में अध्यनरत छात्रों के मध्य बढ़ रही नशे की प्रवृति पर भी चर्चा की गई। पुलिस महानिदेशक विजिलेंस अशोक कुमार ने आगामी क्क् दिसम्बर ख्0क्म् को जनपद देहरादून में पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही देहरादून मैराथन ख्0क्म् में अधिक से अधिक छात्रों के प्रतिभाग करने हेतु सभी स्कूल, कॉलेजों और संस्थानों के प्रबन्धकों से बात की। उन्होंने बताया कि मैराथन प्रतियोगिता की थीम 'भ्रष्टाचार एंव ड्रग्स के विरुद्ध दौड़ेगा भारत दौड़ेगा उत्तराखंड' है। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र संजय गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक विजिलेंस बरिन्दर जीत सिंह के साथ कई कर्मचारी और करीब क्भ्0 स्कूल, कॉलेज और संस्थानों के प्रबंधक उपस्थित रहे।