-मौसम विभाग की चेतावनी के बाद डीजीपी ने किया अलर्ट

-केदार वैली और हरिद्वार में एसडीआरएफ को किया तैनात

DEHRADUN: मौसम विभाग द्वारा अगले ब्8 घंटे के दौरान भारी वर्षा का अलर्ट जारी करने के बाद प्रदेश का पुलिस महकमा भी चौकस हो गया है। लंबे समय से केदार वैली में तैनात स्टेट डिजास्टर रैपिड फोर्स को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी बीएस सिद्धू ने गुरूवार को दिए गए इंस्ट्रक्शन में कहा है कि एसडीआरएफ के पास मौजूद लेटेस्ट इक्यूपमेंट को यूज के लिए रेडी मोड में रखा जाए।

क्फ्0 श्रद्धालु पहुंचाए गए गौरीकुंड

केदारनाथ रूट के अलग-अलग पड़ाव पर फंसे क्फ्0 श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ की टीम ने गुरूवार को गौरीकुंड सुरक्षित पहुंचाया। वहां से आगे जाने के लिए प्रशासन के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम फिलहाल केदारनाथ, लिनचौली। भीमबली, गौरीकुंड, लामबगड़, हर्शिल, दून व हरिद्वार में अलर्ट मोड में तैनात है। गंगोत्री में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए टीम हर्षिल से गंगोत्री के लिए रवाना कर दी गई है। एसडीआरएफ वहां राहत एंव बचाव कार्य में अपना योगदान देगी। प्रदेश के पुलिस मुखिया ने कहा भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य के अन्य जिलों के पुलिस कप्तान को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।