देहरादून (ब्यूरो) दरअसल, कल से राज्य में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस की अभी से चिंताएं बढ़ गई हैं। जबकि, दून में ट्रैफिक व्यवस्था से लोग कितने परेशान हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि पहले ही क्षमता से ज्यादा ट्रैफिक का दंश झेल रही दून की सड़कों पर यात्रा सीजन में यात्रियों को ही नहीं, शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्ययोजना अब तक नहीं बना पाया है। हाल में सीएस ने ठोस ट्रैफिक प्लान बनाने के साथ सड़कों पर अवैध वाहनों की पार्किंग को लेकर निर्देश दिए थे।

रोड पर ही चल रही पार्किंग
घंटाघर में एमडीडीए की पार्किंग को छोड़कर बाकी कहीं भी शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं है। राज्य गठन के 23 साल बीतने के बाद भी सिटी में पब्लिक पार्किंग की समस्या बनी हुई है। जानकारों का कहना है कि यह प्लानिंग की कमी है। आज पूरा शहर भर चुका है। राज्य गठन के बाद यदि इस समस्या पर ध्यान दिया जाता, तो उस समय काफी जमीन खाली थी और सस्ती भी थी। आज पूरा शहर भर गया है। जमीन भी काफी महंगी हो गई है। इन तेईस साल में पुलिस-प्रशासन एक भी सार्वजनिक पार्किंग नहीं बना पाया। आज सभी वाहन पार्किंग सड़कों के किनारे चल रही है, जो जाम का कारण बन रहे हैं।

नहीं मिल रही जगह
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा में दून की सड़कों पर वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ जाता है। इसके लिए पार्र्किग की जगह तलाश की जा रही है, लेकिन कहीं जगह नहीं मिल पा रही है। अभी जगह तलाश करने का प्रयास जारी है। सड़क पर बेतरतीब वाहनों को तत्काल हटाया जा रहा है। इसके लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है।

दून पुलिस के दावे
कई कॉम्प्लेक्सों में अंडर ग्राउंड पार्किंग लंबे समय से बंद पड़ी थी। लोग सड़क पर वाहन खड़े कर रहे थे, जिससे जाम लग रहा था। अभियान चलाकर एक दो दर्जन से अधिक अंडर ग्राउंड पार्किंग को खोलकर वहां पर वाहन पार्क किए जा रहे हैं। कई अंडर ग्राउंड पार्किंग में अंधेरा और साफ सफाई न होने के कारण लोग वहां वाहन पार्क नहीं कर रहे थे, ऐसी पार्किंग को भी चिन्हित करके वहां पर व्यवस्था सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इन इलाकों में पार्किंग की तलाश
- राजपुर रोड
- चकराता रोड
- प्रिंस चौक
- तहसील चौक
- धामावाला
- सहारनपुर रोड
- आराघर चौक
- रिस्पना पुल
- सब्जी मंडी
- बल्लीवाला
- बल्लूपुर
- आईएसबीटी

कई एक्सपेरीमेंट्स हुए, नाकाफी हुए साबित
राजधानी में पार्किंग के नाम पर एक नहीं, अब तक दर्जनों एक्सपेरीमेंट्स कर दिए हैं। मसलन, एमडीडीए व ट्रैफिक पुलिस नेे कुछ वर्ष पहले स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत की थी। अब इस पर फुल स्टाप लग गया है। स्कूलों से कैंपस में पार्किंग के लिए कहा गया। अधिकतर नहीं कर रहे। पार्किंग के लिए दूनवासियों से जगह लाओ, पार्किंग बनाओ, ट्रैफिक पुलिस एनओसी देगी। ऐसी दर्जनों योजनाएं लाई गईं। लेकिन, कोई भी योजना जमीं पर नहीं उतर पाई।


यही सही बात है कि सभी पार्किंग सड़कों पर हो रही है। पार्किंग के लिए जगह तलाशी जा रह है, लेकिन कहीं जगह नहीं मिल पा रही है। लगातार टीम इस दिशा में काम कर रही है। यात्रा सीजन में यातायात व्यवस्था को निर्बाध संचालन के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून
dehradun@inext.co.in