-स्थानीय लोग बोले, लगातार शिकायत के बावजूद विभाग कर रहा अनसुना

देहरादून (ब्यूरो): घरों के गेट के सामने दूषित पानी बहने से लोग परेशान हैं। जबकि, लोगों का कहना है कि जल संस्थान के अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करा दिया था। लेकिन, अब तक इस मसले पर लगातार अनसुनी की जा रही है।

दोबारा जल संस्थान को लिखा पत्र
लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए कॉलोनी निवासियों ने सहायक अभियंता जल संस्थान व सीवरेज को लिखे पत्र मेें कहा गया है कि स्थानीय लोग पिछले करीब एक माह से इस मामले को लेकर परेशान हैं। कई बार पहले भी जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दी गई। कहा गया कि कालिंदी एन्क्लेव कांवली मुख्य गेट पर लगातार सीवरेज लीकेज होने से प्रदूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे पूरे इलाके में प्रदूषण फैल रहा है। मलबा सड़कों पर फैल रहा है। इसको लेकर विभाग के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। स्थानीय निवासी अनंत आकाश के अनुसार हालांकि, पिछले दिनों कर्मचारी मौके पर आये। उन्होंने कहा कि सड़क पर ये निजी चैंबर है। जबकि, जिस मकान के बाहर चैंबर है, वह महीनों से बंद है।

इसके अलावा भवन स्वामी दून से बाहर हैं और आसपास के लोगों के सम्पर्क में भी नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मकान के अंदर शौचालय आदि का यूज नहीं हो रहा है तो सड़क में बने उक्त चैंबर से लगातार प्रदूषित पानी का कैसे रिसाव हो रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि सीवरेज लाइन में फॉल्ट होने के कारण सीवरेज लाइन ब्लॉक है। जिससे पानी सड़क पर बह रहा है।
dehradun@inext.co.in