फोटो-3.

- घनसाली में बादल फटने के बाद शांतिकुंज ने बांटी राहत सामग्री

- घनसाली में 200 परिवारों को बांटी गई राहत सामग्री

HARIDWAR: घनसाली क्षेत्र में राहत सामग्री बांटकर शांतिकुंज का दल लौट आया है। दल के लौटने पर गायत्री परिवार प्रमुख डॉ। प्रणव पंड्या ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा करना हमारा मानवीय कर्तव्य है। शांतिकुंज के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने जो सेवा सहयोग का सूत्र दिया है, उसे निभाने में आत्मिक शांति मिलती है।

एक जून को रवाना हुआ था दल

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज का आपदा राहत दल जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र में बादल फटने के बाद ग्रामीणों के बीच जाकर राहत सामग्री बांटकर लौट आया। यह दल एक जून को राहत सामग्री लेकर रवाना हुआ था। घनसाली क्षेत्र के केमरा, केमर, कोठिपाडा, तिलियारा, बहेड़ी गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था। प्रशासन के अनुरोध पर गायत्री परिवार ने तुरंत ही अपने स्वयंसेवकों को भेजकर राहत कार्य प्रारंभ कर दिया था। गायत्री परिवार प्रमुख डॉ। प्रणव पंड्या एवं शैलदीदी के निर्देश पर डॉ। वीएन जोशी, विजय रावत, पुन्नूराम की टोली को राहत सामग्री लेकर रवाना किया गया था। उन्होंने इन गांवों के ख्00 से अधिक परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी। व्यवस्थापक गौरीशंकर शर्मा ने हताहत हुए परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।