- नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने हटाया सड़कों से अतिक्रमण, वसूला जुर्माना
- दोबारा अतिक्रमण करने पर दी गई एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी

देहरादून, ब्यूरो: सख्ती के साथ ही अतिक्रमणकारियों से पैनाल्टी भी मौके पर वसूली जा रही है। यह कार्य नगर निगम टै्रफिक पुलिस के सहयोग से कर रहा है। शहर के मुख्य मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि इस तरह का अभियान पहले भी चलता रहा है, लेकिन इस बार यह अच्छी बात है कि एक बार चेतावनी के बाद दोबारा अतिक्रमण करते हुए पाए जाने पर सीधे मुकदमा दर्ज होगा।

फुटपाथ से किया सामान जब्त
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुधवार को संयुक्त टीम ने सभी मुख्य मार्गों से फुटपाथ पर सजी दुकानों का सामान जब्त किया है। साथ ही उनसे अर्थदंड भी वसूला है। टीम ने नैनी बैकरी से सर्वे चौक, परेड ग्राउंड में फुटपाथ पर रखे सामान को ही जब्त नहीं किया है, बल्कि 3200 रुपये बतौर चालान के भी वसूले हैं।

रडार पर ये इलाके
पटेल नगर
पंडितवाड़ी
राजपुर रोड
कैंट रोड
आराघर
ईसी रोड
सर्वे चौक
परेड ग्राउंड
घंटाघर

65 हजार वसूला जुर्माना
अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान नगर निगम ने अभी तक अतिक्रमणकारियों से अभी तक लगभग 65000 रूपये का जुर्माना वसूला है।

दोबारा अतिक्रमण पर होगा केस
अतिक्रमणकारियों को पुन: अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी है। नगर निगम द्वारा द्वारा जिन मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी है उनका समय समय पर पर्यवेक्षण किया जा रहा है, जिन व्यवसायियों द्वारा पुन: अतिक्रमण किया गया है उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित पुलिस स्टेशनों में जानकारियां दी जा रही है।
dehradun@inext.co.in