समय पर अग्निशन कर्मियों ने पहुंच आस पास आग फैलने से बचायी

-रात में गश्त कर रही पुलिस ने धुंआ उठते देख फायर ब्रिगेड को दी सूचना

VIKASNAGAR (JNN) : कोतवाली अंतर्गत नगर के मुख्य बाजार में स्थित गुप्ता शू स्टोर में मंडे की देर रात लगी आग में लाखों रुपये का सामान राख हो गया। गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की सूचना पर डाकपत्थर अग्निशमन केंद्र से गाड़ी समय पर मौके पर पहुंची और आग को अन्य दुकानों तक फैलने से बचाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग से हुआ लाखों का नुकसान

जानकारी के अनुसार विकासनगर मुख्य बाजार में अनिल कुमार गुप्ता की गुप्ता शू स्टोर में मंडे की रात में एक बजे के करीब शार्ट सर्किट के कारण धुंआ उठने लगा। रात में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने दुकान से धुंआ उठने की सूचना तुरंत अग्निशमन केंद्र डाकपत्थर को दी। सूचना मिलते ही समय रहते अग्निशमन केंद्र कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को इधर उधर की दुकानों की ओर फैलने से बचाया। अग्निशमन कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन केंद्र डाकपत्थर के अग्निशमन अधिकारी जीसी ग्वाड़ी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा, आग से करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

फ्0 वीकेएस-