फोटो अनिवार्यinfo

-जल कल्याणकारी योजनाएं ब्लॉक लेवल क पहुंचे

-बैठकों में नियमित रूप से प्रतिभाग किया जाए

DEHRADUN : महानिदेशक सूचना चंद्रेश कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने ये बैठक शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार को ब्लॉक लेवल तक सुनिश्चित करवाने के लिए ली। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं ग्राम प्रधान तक पहुंच पाएं, इसलिए जिला सूचना अधिकारी व जिला पंचायत स्तर के की बैठकों में नियमित रूप से प्रतिभाग किया जाए।

उपयोग किए जाने पर जोर दिया

वे फ्राइडे को राजपुर रोड स्थित सूचना निदेशालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए बोल रहे थे। उन्होंने मीडिया से बेहतर कॉर्डिनेशन किए जाने के अलावा विभागीय सांस्कृतिक दलों का उपयोग किए जाने पर जोर दिया। महानिदेशक ने कहा कि जल्द ही हल्द्वानी व दून में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। जबकि फिल्म, प्रदर्शनी आदि माध्यमों को भी प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने निर्देश दिए। चारधाम यात्रा पर व्यवस्थाओं के लिए भी उन्होंने तत्परता से काम करने पर जोर दिया। इस मौके पर एडी अनिल चंदोला, जेडी राजेश कुमार, डीडी आशीष त्रिपाठी, सहायक निदेशक केएस चौहान आदि सभी जिलों के जिला सूचना अधिकारी मौजूद थे।