- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर ऊद को 60 बैंच और डेस्क कराई उपलब्ध

LAKSAR: श्री सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर ऊद को म्0 बैंच व डेस्क उपलब्ध कराई गई। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार और फैक्ट्री के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

जमीन पर बैठते थे छात्र

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय अकबरपुर ऊद में छात्रों के बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्रों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। बुधवार को श्री सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से विघालय के छात्रों के उपयोग के लिए म्0 बैंच व डेस्क उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर एसडीएम किशन सिंह नेगी ने कहा कि औघोगिक इकाईयों को व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। श्री सीमेंट फैक्ट्री के एचआर हेड आलोक मुरलिया ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों तथा कर्तव्यों का पूरा अहसास है। इस अवसर पर तहसीलदार प्रकाश शाह, नायब तहसीलदार विजयपाल राणा, ग्राम प्रधान पवन सिंह, देवेन्द्र सिंह, अश्रवनी शर्मा तथा सिक्योरिटी हेड महादेव आदि मौजूद थे।