- छिछेलीदारे के बाद दो-दो कंपनियों पर कार्रवाई से निर्माण कार्यों में आई तेजी

देहरादून, ब्यूरो: दून पलटन बाजार में रात की रोशन में निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू किए गए हैं। पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए रात्रि को 100-100 मजदूर लगाए गए हैं। अधिकारी अपनी निगरानी में काम रात-रात काम करवा रहे हैं। फेस्टिव सीजन दीवाली से पूर्व स्मार्ट सिटी को कार्य पूरा करना है, जिसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने कमर कस ली है। स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री समेत विधायकों और तमाम जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए थे। परेशानी के बाद पब्लिक ने भी कई बार धरना-प्रदर्शन किए, जिसके बाद सीएम पुष्कार सिंह धामी ने सख्त कदम उठाते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

ये कार्य हुए तेजी से शुरू
पलटन बाजार पैदलीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ के लिए कर्ब स्टोन इंस्टॉलेशन, केसी ड्रेन निर्माण, फुटपाथ में टाइलों के लिए पीसीसी, संचार सुविधाओं के लिए कम्युनिकेशन डक्ट, मार्ग में पथ प्रकाश सुविधाओं के लिए भूमिगत विद्युतीकरण की डक्ट के कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया है।

पलटन बाजार में रात्रि को निर्माण कार्य किया जा रहा है। पब्लिक की परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मजदूरों की संख्या कई गुना बढ़ाई गई है, ताकि निर्धारित लक्ष्य से पूर्व कार्यों को पूरा कर लिया जा सके।
प्रेरणा ध्यानी, मीडिया प्रभारी, स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी के द्वारा पलटन बाजार में निर्माण कार्य रात्रि को कराए जाने का जो फैसला लिया है वह पब्लिक और व्यापारी हित में है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।
पंकज मैसोन, अध्यक्ष, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल

पलटन बाजार में निर्माण कार्य के बाद गड्ढों को भरने कर सड़क को समतल करने का काम सराहनीय है। जरूरत पडऩे पर स्मार्ट सिटी को व्यापारी हर संभव सहयोग को तैयार हैं।
पंकज दिदान, महामंत्री
dehradun@inext.co.in