देहरादून (ब्यूरो)। चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं जायजा लेने के लिए डीएम डॉ। आर। राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के साथ यात्रा व्यवस्थााओं की समीक्षा की। उन्होंने यात्रा रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, कचरा निस्तारण, डंपिंग जोन, पार्किंग स्थल, भद्रकाली चेकपोस्ट, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

कई जगह कचरा
यात्रा सीजन के दौरान ऋषिकेश पर सबसे ज्यादा लोड होता है। 90 परसेंट यात्री ऋषिकेश से ही अलग-अलग धामों की यात्रा शुरू करते हैं। ऐसे में ऋषिकेश में कचरा भी अन्य जगहों से ज्यादा जेनरेट हो रहा है। डीएम ने नटराज चौक से श्यामपुर बाईपास तक निरीक्षण करते हुए कचरा निस्तारण के सख्त आदेश दिये। साथ ही सड़क किनारे लगे अनधिकृत पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने के भी निर्देश दिए।

ताकि न हो कोई दिक्कत
डीएम ने पुलिस, खाद्य आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, पर्यटन, परिवहन, राजस्व आदि विभागों की यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। यात्रियों को आ रही कठिनाइयों के निस्तारण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने बस स्टैंड, रजिस्ट्रेशन काउंटर, पार्किंग स्थल पर पेयजल, भोजन, शेड आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। डीएम ने होटल, गेस्ट हाउस आदि पर रेट लिस्ट चस्पा करवाने को कहा। निरीक्षण के दौरान यात्रा मजिस्ट्रेट और एडीएम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित संबंधित अधिकारी डीएम के साथ मौजूद थे।

लगातार बढ़ रहे कचरे के ढेर
इस बीच सभी धामों और यात्रा रूट वाले नगरों व कस्बों में कचरे के ढेर बढ़ रहे हैं। कहीं भी कचरा निस्तारण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। केदारनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर लगा कचरे के ढेर का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां कुछ संगठन कचरा उठाने का अभियान चला रहे हैं। यात्रियों से कई माध्यमों से कचरा इधर-उधर न फेंकने की अपील की जा रही है, कचरे को लेकर स्थितियां लगातार खराब हो रही हैं।