देहरादून ब्यूरो। वाटर सप्लाई की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में 200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। 22 मार्च को उत्तराखंड जल संस्थान में दून में वाटर सप्लाई संबंधी हर तरह की कुल 236 शिकायतें आई। सबसे ज्यादा 100 शिकायतें रायपुर जोन से आई। इसके अलावा पित्थूवाला जोन से 36, अधोईवाला जोन से 16 और राजपुर जोन से 84 शिकायतें दर्ज की गई।

क्या-क्या शिकायतें
22 मार्च को दून के चारों जोन से पानी न आने की 101 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें रायपुर जोन से 46, राजपुर से 30, पित्थूवाला से 18 और अधोईवाला से 7 शिकायतें मिली। गंदा पानी सप्लाई की कुल 14 शिकायतें आई। सबसे ज्यादा 11 शिकायतें राजपुर जोन से आई। अधोईवाला से 1 और रायपुर से 2 शिकायतें मिली।

44 कंप्लेन लाइन लीकेज की
22 मार्च को दून के चारों जोन से लो प्रेशर की भी 20 शिकायतें आई इनमें 11 शिकायतें रायपुर जोन से, 4 पित्थुवाला से, 3 राजपुर से और 2 अधोईवाला से थी। इसके अलावा पाइप लाइन लीकेज की 44 कंपलेन आई। पाइप लाइन लीकेज की सबसे ज्यादा 25 कंपलेन रायपुर क्षेत्र से 8 राजपुर से, 7 पित्थूवाला से और 4 शिकायतें अधोईवाला जोन से मिली।

एक दिन की कंप्लेन
पानी न आना 101
गंदा पानी सप्लाई 14
लो प्रेशर 20
पाइप लीकेज 44
सीवर चोक 34
पूरे क्षेत्र में बंद 15
अन्य कंप्लेन 7

कई कंप्लेन पेंडिंग
उत्तराखंड जल संस्थान के आंकड़े बताते हैं कि कई शिकायतें 5 दिन तक भी दूर नहीं हो पा रही हैं। 22 मार्च के उपलब्ध कंपाइल आंकड़े बताते हैं कि इन दिन 180 ऐसी शिकायतें थी, जिनका 5 या उससे ज्यादा दिन तक सॉल्यूशन नहीं हो पाया था। इन कंपलेन में सबसे ज्यादा 80 रायपुर क्षेत्र की थी। 48 कंपलेन के साथ राजपुर जोन दूसरे नंबर पर था। पित्थूवाला जोन की 17 और अधोईवाला की 3 कंपलेंन पेंडिंग थी।

मेंटिनेंस डिविजन में 17 कंप्लेन
सिटी के चारों जोन के अलावा ट्यूजडे को मेंटिनेंस जोन में भी 17 कंप्लेन दर्ज की गई। इनमें सबसे ज्यादा 11 कंप्लेन वाटर सप्लाई न होने की थी। 3 कंप्लेन पाइप लाइन लीकेज और 3 कंप्लेन पूरे एरिया में वाटर सप्लाई न होने की थी। मेंटिनेंस जोन में भी 8 ऐसी कंपलेन थी, जिनका 5 या उससे ज्यादा दिन से सॉल्यूशन नहीं हो पाया था।