- 75 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक की छूट फ्लैट्स पर

- एमडीडीए के पास अवेलेबल हैं 130 फ्लैट्स

- तीन साल पुरानी स्कीम के अब तक नहीं बिके फ्लैट्स

देहरादून,

एमडीडीए को आईएसबीटी स्थित अपने रेजिडेंशियल स्कीम के तहत तैयार फ्लैट्स को सेल करने में पसीने छूट रहे हैं। करीब तीन वर्ष पहले की इस योजना के तहत अब तक एचआईजी व एमआईजी के करीब 130 ऐसे फ्लैट्स हैं, जिनके खरीदार ही नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में मजबूर होकर एमडीडीए ने फ्लैट्स के डिस्काउंट स्कीम की डेट 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अथॉरिटी का कहना है कि अगले 3 दिनों तक डिस्काउंट ऑफर के तहत 75 हजार से लेकर एक लाख रुपए की छूट दी जाएगी।

एचाआईजी के कुल फ्लैट्स--338

नहीं बिक पाए--92

एमआईजी के फ्लैट्स--144

नहीं बिक पाए--38

1 लाख व 75 हजार का डिस्काउंट ऑफर

दून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से कई रेजिडेंशियल स्कीम जारी हैं। लेकिन आईएसबीटी के पास स्थित तैयार फ्लैट्स में से एचआईजी व एमआईजी के करीब 130 ऐसे फ्लैट्स हैं, जिनके खरीदार अब तक नहीं पहुंच पाए हैं। एमडीडीए के मुताबिक ये प्राधिकरण की प्रीमियर आवासीय योजना है। बताया गया है कि एचआईजी फ्लैट्स में एक लाख रुपए की छूट और एमआईजी में 75 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। बताया गया है कि ये डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर तक ही रहेगा।

---------------------

एमआईजी योजना रेडी टू मूव

एचआईजी रेजिडेंशियल स्कीम आईएसबीटी

3 बैडरूम, अटैच्ड बाथरूम के साथ हॉल, किचन, सर्वेट रूम, बाथरूम, पाउडर रूम व बालकनी और पार्किंग उपलब्ध है।

1388 से लेकर 1954 स्क्वॉयर फिट एरिया।

एमआईजी रेजिडेंशियल स्कीम सहारनपुर रोड

2 बैडरूम,अटैच्ड बाथरूम के साथ हॉल, किचन, बालकनी व पार्किंग उपलब्ध है।

918 से लेकर 1506 स्क्वॉयर फिट एरिया।

ऐसे करना होगा भुगतान

0 परसेंट बुकिंग के दौरान

15 परसेंट अलॉटमेंट के वक्त

25 परसेंट 6 माह बाद

25 परसेंट फिर 6 माह बाद

25 परसेंट कब्जा मिलने के बाद

--------------

फ्लैट खरीदारी पर छूट केवल 31 दिसम्बर तक लागू है। इच्छुक एप्लीकेंट्स छूट का लाभ ले सकते हैं। ये प्राधिकरण की अपनी योजना है। ऐसे में आम लोग ब्रेफिक्र होकर बिना किसी कानूनी बाधा के फ्लैट ले सकते हैं।

- डॉ। आशीष कुमार श्रीवास्तव, वीसी एमडीडीए।