- तस्करों से मुठभेड़ में हुई थी एसटीएफ सिपाही की मौत

- उत्तरकाशी के दिखोली बैंड से पुलिस ने किया गिरफ्तार

UTTARKASHI: एसटीएफ व तस्करों के बीच मुठभेड़ मामले में फरार सुंदर सिंह बिष्ट को पुलिस ने दिखोली बैंड के पास अरेस्ट कर लिया है। पुलिस उसे उत्तरकाशी ले आई है जहां रेगुलर पुलिस, राजस्व पुलिस, वन विभाग व एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

आरोपी से पूछताछ जारी

म् अप्रैल की रात को धौंतरी के पास एसटीएफ व तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के एक सिपाही की मौत हो गई थी। सिपाही की मौत के बाद वन तस्कर फरार थे। एसटीएफ अधिकारियों का कहना था कि एक तस्कर ने सिपाही की पिस्टल छीनकर उसे गोली मार दी थी, और पिस्टल लेकर भाग गया था। मामले में एसटीएफ ने राजस्व पुलिस के पास मामला दर्ज कराया। शुक्रवार को राजस्व पुलिस ने इस मुकदमे को रेगुलर पुलिस को सौंपा। सीओ देवी दत्त चौसाली के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस टीम धौंतरी गई। दोपहर दो बजे पुलिस की टीम दिखोली बैंड पहुंची। इस बीच ग्रामीणों के माध्यम से सुंदर सिंह ने दिखोली बैंड पर पुलिस के समक्ष सरेंडर की सूचना भेजी। पुलिस ने उसे दिखोली बैंड से अरेस्ट कर लिया और उत्तरकाशी ले आई। लोनिवि गेस्ट हाउस में पुलिस, एसटीएफ, वन विभाग व अन्य खुफिया विभाग की टीम सुंदर सिंह से पूछताछ कर रही हैं। एसपी ददन पाल ने बताया कि घटना में चार से पांच लोगों के नाम और सामने आ रहे हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर पूछताछ में सुंदर सिंह ने बताया कि गोली उसने नहीं चलाई थी।