- बच्चों की सुरक्षा को खतरा, नगर पालिका से समाधान की मांग

देहरादून,

हरबर्टपुर नगर पालिका क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है। आबादी और बाजार क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद बंदर मौका लगते ही घरों के भीतर घुसकर खाने का सामान उठा रहे हैं। इसके अलावा घरेलू सामान को नुकसान पंहुचा रहे हैं। बाहर खेलते बच्चों को भी बंदरों के कारण हर समय खतरा बना रहता है। क्षेत्रवासियों ने बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की नगर पालिका परिषद प्रशासन से मांग की है।

शहर से दूर छोड़े जाएंगे बंदर

हरबर्टपुर नगर में इन दिनों बंदरों का आतंक नागरिकों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। नगर के विभिन्न वार्डो में घरों की छतों और मकानों के बाहर लगे वृक्ष पर बैठे रहने वाले बंदर मौका लगते ही घरों के अंदर जाकर खाने का सामान उठाकर भाग जाते है। इसके अलावा मकान की खिड़कियों में लगे पर्दे, दरवाजे, घरों की छतों पर सूखाने के लिए रखे जाने वाले कपड़े और अन्य सामान का भी नुकसान हो रहा है। नगर निवासी अरूण कुमार, आशीष पुंडीर, फुरकान अली का कहना है कि बंदर इतने आक्रामक हो गए हैं कि अब वह बच्चों और महिलाओं पर हमला भी करने लगे हैं। उनका कहना है कि बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद को शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने चाहिएं। उधर, नगर पालिका के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि नगर में बंदरों के आतंक को कम करने के लिए इसके पहले भी कई बार तिमली वन रेंज के अधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई कराई गई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को इस मामले में सूचना देकर एक बार फिर से बंदरों को शहर से दूर ले जाकर छोड़ने का अभियान चलाया जाएगा।