- राजधानी की 20 शाखाओं में नहीं हुआ काम, प्रदर्शन कर सौंपा वित्त मंत्री को ज्ञापन

DEHRADUN: सहकारी बैंकों में भ्00, क्000 रुपए का नोट न लिए जाने के विरोध में शुक्रवार को दून की ख्0 शाखाओं के साथ-साथ प्रदेश की करीब फ्00 शाखाओं के सारे कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने बैंको के बाहर प्रदर्शन कर रिजर्व बैंक के महाप्रंबधक व वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

ब् से भ् करोड़ का नुकसान

उत्तराखंड को-ऑपरेटिव इंप्लाइज यूनियन के जनरल सेकेट्री केएस चौबे ने बताया कि आरबीआई के सहकारी बैंको में भ्00 और क्000 रुपए के पुराने नोट न लिए जाने के फैसले से किसानों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी परेशानी की वजह से उन्होंने एक दिनी हड़ताल का फैसला लिया था। उन्होंने बताया कि इस हड़ताल से एक दिन में देहरादून में करीब ब्-भ् करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कर्मचारियों ने मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया, जिसके बाद फ् सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जगमोहन मेंदीरत्ता संयोजक यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक, केएस चौबे , बीपीएस बिष्ट ने मिलकर रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक व वित्तमंत्री को ज्ञापन सौंपा।