देहरादून (ब्यूरो) : दून की सड़कों पर जल्द स्वीपिंग मशीनें नजर आएंगी। दावा किया जा रहा है कि ये स्वीपिंग मशीनें 6 से 8 किमी। सड़क की सफाई एक घंटे में कर लेंगी। इससे सड़कों की गंदगी रोजाना साफ हो पाएंगी और शहर साफ और स्वच्छ नजर आएगा। नगर निगम ने मुख्य सड़कों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर दो मैकेनाइज्ड स्वीङ्क्षपग मशीन को सड़क पर उतारने का निर्णय लिया है। इसके लिए निगम ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। निगम अफसरों ने बताया कि पहले फेज में राजपुर रोड और चकराता रोड पर दिसंबर से मशीनों से सफाई शुरू हो जाएगी।

मशीनों से होगी सड़कों की सफाई

शहर के 100 वार्ड करीब 200 वर्ग किलोमीटर के बड़े क्षेत्र मे फैले हैं। यहां सड़कों की सफाई का जिम्मा नगर निगम का है। सफाई कर्मियों से मोहल्लों की सड़कों पर तो सफाई कराई जाती है, लेकिन मुख्य मार्गों पर स्वच्छता बनाए रखने में निगम फिसड्डी साबित हो रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मैकेनाइज्ड स्वीङ्क्षपग मशीन से मुख्य मार्गों की सफाई करवाने की तैयारी कर ली है।

एक घंटे में 6 किमी। रोड की सफाई का दावा

मैकेनाइज्ड रोड स्वीङ्क्षपग मशीन एक घंटे में छह से आठ किलोमीटर तक सड़क की सफाई कर सकती है और सड़क में फैले हर प्रकार के कचरे को उठाने में सक्षम है। मशीन के माध्यम से सड़क की सफाई के दौरान पानी का छिड़काव भी होगा, जिससे धूल नहीं उठेगी। सूक्ष्म कणों से लेकर पांच से आठ किलो तक के वजनी कूड़े को उठाने में मशीन सक्षम।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत स्वीपिंग मशीन के लिए बजट की व्यवस्था की गई है। मुख्य मार्गों की सफाई पटरी पर आने के बाद अन्य मार्गों पर भी इन मशीनों से सफाई की व्यवस्था की जाएगी।
-मनुज गोयल, नगर आयुक्त
dehradun@inext.co.in