DEHRADUN: अब राजधानी बासियों को स्वाइन फ्लू की जांच के लिए आठ-दस दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस जांच की सुविधा देहरादून में ही मिलेगी। इसके लिए श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल ने अपनी लैब शुरू कर दी है। इस आशय की जानकारी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान दी। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल नई दिल्ली के सभी नॉ‌र्म्स पूरे करने के बाद श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल को केंद्र सरकार की ओर से अत्याधुनिक लैब शुरू करने की अनुमति मिल गयी है। शुक्रवार को श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। विनय राय ने बताया कि इससे पहले संदिग्ध मरीज की स्वाइन फ्लू जांच के लिए उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली पर निर्भर रहना पड़ता था। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह से लेकर तकरीबन दस दिन तक मिलती थी। श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में लैब शुरू होने के बाद अब यही रिपोर्ट म् से लेकर करीब 8 घंटे में मिल जाएगी। जिससे मरीज को समय रहते स्वाइन फ्लू का इलाज मिल सकेगा।