DEHRADUN: वेतन वृद्धि और तीन उपार्जित अवकाश समेत वित्त से जुड़ी पेचीदा मांगों पर कार्रवाई को लेकर शिक्षकों की हड़ताल जारी है। बुधवार को शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के साथ राजकीय शिक्षक संघ की वार्ता भी विफल हो गई। उधर, हड़ताल के चलते सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में तीसरे दिन भी पढ़ाई ठप रही। प्रदेश के ख्फ्00 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत ख्भ् हजार से अधिक शिक्षकों ने बुधवार को हड़ताल जारी रखी। संघ के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुधवार को शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने विधानसभा में बुलाया था। वार्ता में वित्त से संबंधित मांगों पर फंसा पेच दूर नहीं हो सका। वेतन विसंगति के मसले को संबंधित समिति के हवाले किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि शिक्षकों की सभी जायज मांगों पर सरकार कार्रवाई को तैयार है। वेतन विसंगति समिति का फैसला आने के बाद चयन-प्रोन्नत वेतनमान पर एक वेतनवृद्धि देने पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, दो दिन का विशेष अवकाश अतिरिक्त दिए जाने की मांग पर सहमति बन चुकी है। वार्ता में अपर मुख्य सचिव शिक्षा डॉ रणवीर सिंह, वित्त सचिव अमित नेगी, शिक्षा महानिदेशक व अपर सचिव रंजना, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, संघ की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, महामंत्री सोहन सिंह माजिला, सुंदर कुंवर, रवि राणा, कृपाल मेहता मौजूद रहे।