- जनवरी 2017 के पहले सप्ताह में लगेगा पहला टेनिस शिविर

- स्कूल ने महेश भूपति टेनिस एकेडमी के साथ मिलकर शुरू किया अर्जुन टेनिस कार्यक्रम

DEHRADUN: सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने महेश भूपति टेनिस एकेडमी के साथ मिलकर उत्तराखंड और देहरादून के आस-पास के क्षेत्रों से टेनिस प्रतिभावान खिलाडि़यों को निखारने के लिए एक अर्जुन टेनिस कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व डेविस कप खिलाड़ी गौरव नाटेकर ने किया।

टेनिस शिविर का होगा आयोजन

शुभारंभ के अवसर पर पूर्व डेविस कप खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार (क्99म्) प्राप्त गौरव नाटेकर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से टेनिस में पेशेवर कैरियर बनाने वाले खिलाडि़यों को एक बेहतर मंच प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि एमबीटीए और सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल साथ मिलकर आगामी जनवरी ख्0क्7 के पहले सप्ताह में प्रथम टेनिस शिविर का आयोजन करेगा। जहां एमबीटीए के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडि़यों को टेनिस की बारीकियों के बारे में बताया जायेगा। स्कूल के हैडमास्टर राशिद सरफुद्दीन ने कहा कि स्कूल देश में एकमात्र ऐसा आवासीय स्कूल है जहां विभिन्न मौसम में खेले जाने वाले पांच तरह के टेनिस कोर्ट हैं। स्कूल उभरते हुए टेनिस खिलाडि़यों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में स्कूल देश को बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी देने का काम करेगा। इस मौके पर अंशुल पाठक सहित काफी संख्या में स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।