देहरादून (ब्यूरो) : राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में डकैती की घटना से पहले बदमाश सेलाकुई स्थित बंजारा गली तिराहे पर किराये पर कमरा लेकर रुके थे। इनमें घटना का मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार भी शामिल था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुख्य आरोपित प्रिंस व उसके साथियों के कमरे में रुकने की मकान मालिक ने भी पुष्टि की है। इसके बाद आरोपी आधा किराया देकर फरार हो गए।

किराए पर 5 लोग आए थे रहने के लिए

एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि रिलायंस ज्वेलरी डकैती में शामिल बदमाशों के घटना से एक से डेढ़ माह पहले सेलाकुई में रुककर रेकी करने की जानकारी मिली थी। इस संबंध में जांच की गई तो पता चला कि सतीश कुमार निवासी बंजारा गली तिराहा सेलाकुई के घर पर 15-16 सितंबर को एक युवक उनकी पत्नी पूनम से किराये पर कमरे की जानकारी लेने के लिए आया था। किराये की बात 12 हजार रुपये प्रति माह में तय होने पर 17 सितंबर को पांच युवक उनके घर पर रहने के लिए आए।

घंटाघर पर फास्टफूड का करते हैं काम

एसएसपी के मुताबिक बदमाशों ने बताया था कि वह घंटाघर पर फास्टफूड का काम करते हैं। इसी बीच मकान मालिक सतीश कुमार की माताजी की तबीयत खराब होने के कारण वह 16 अक्टूबर को अपनी माता को लेकर पीजीआई चंडीगढ़ गए थे। इस दौरान कमरे में रुके सभी लोग वहां से बिना बताए चले गए। आरोपियों ने मकान मालिक को किराये के रूप में छह हजार रुपये अग्रिम भुगतान किया। पुलिस ने रिलायंस ज्वेलरी व हरिद्वार के गेस्ट हाउस से हाथ लगे बदमाशों के वीडियो फुटेज को मकान मालिक सतीश को दिखाया तो उन्होंने भी घटना में शामिल प्रिंस , विक्रम व दो अन्य बदमाशों के अपने घर पर किराये पर रहने की पुष्टि की।


रिलायंस शोरूम मामले में मुख्य आरोपी प्रिंस का रिश्तेदार अरेस्ट

राज्य स्थापना दिवस पर राजपुर रोड पर हुए रिलायंस शोरूम मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रिंस प्रिंस कुमार के ममेरे भाई सुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया है। बाकायदा, आरोपी के पास से .315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सुड्डू ग्राम जमालपुर, पोस्ट अमनौर थाना मडौड़ा जिला सारन बिहार का रहने वाला है। उसको थाना सहसपुर पुलिस ने कस्बा रामपुर पीठ स्थल सारना नदी किनारे से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार आरोपी को घटना में शामिल गैंग द्वारा विशेष कार्य के लिए दून भेजे जाने की जानकारी मिली है। अभी पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

dehradun@inext.co.in