-लंबे समय से की जा रही थी दायित्वों को सौंपने की प्रतीक्षा, जल्द दूसरी सूची जारी होने की संभावना

देहरादून (ब्यूरो): बताया जा रहा है कि इन सभी को मंत्री पद का दर्जा दिया जाएगा। जिसके आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 20 दायित्वधारियों की दूसरी सूची भी जल्द जारी होने की संभावना है।

अध्यक्ष पहले ही दे चुके थे संकेत
सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी के पहले व अब तक के दूसरे कार्यकाल के करीब ढ़ाई साल बाद दायित्व वितरण की शुरुआत हुई है। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसके संकेत दिए थे कि सीएम के मध्य प्रदेश व राजस्थान के दौरे से लौटने के बाद पितृपक्ष से पहले बीजेपी के नेताओं को सौंपे जाने वाले दायित्वों वितरण कर दिया जाएगा। अब पितृपक्ष शुरू होने से दो दिन पहले सरकार ने बुधवार को दायित्वधारियों की पहली फेहरिस्त जारी कर दी।

इनको सौंपे गए हैं दायित्व
-ज्योति प्रसाद गैरोला --राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति
-रमेश गडिय़ा --उत्तराखंड राज्य स्तरीय जलागम परिषद
-मधु भट्ट --उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
-सुरेश भट्ट --राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
-शिव ङ्क्षसह बिष्ट --प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति में उपाध्यक्ष
-बलराज पासी --उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था
-मुफ्ती शमून कासमी --उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद
-अनिल डब्बू --कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड
-कैलाश पंत --उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड
-नारायण राम टम्टा --हरिराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्था