देहरादून (ब्यूरो) दून की सड़कों पर जाम आम हो गया है। शहर में कोई आयोजन हो या वीकेंड, जाम दिखाई देता है। लेकिन अब आम दिनों में भी दून की सड़कों से गुजरना भारी पड़ रहा है। आमतौर पर हर इलाके में लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए दून पुलिस भी रोज नए प्रयोग कर रही है, लेकिन जाम का असरदार इलाज नहीं हो पा रहा। सोमवार दोपहर के वक्त जाम के कारण सड़कें पैक रहीं। स्कूलों में छुट्टी हुई तो घंटाघर, राजपुर रोड, आराघर, सहारनपुर चौक, ङ्क्षप्रस चौक, डालनवाला क्षेत्र सहित शहर का अंदरूनी एरिया पूरी तरह से पैक हो गया। जिसके कारण पुलिस ने कई चौराहों पर लाइटों को बंद करके ट्रैफिक मैनुअल चलाया। सड़क पर लंबी-लंबी लाइन लगने के कारण लोग गलियों से निकले तो वहां भी जाम लग गया।

पूरी पुलिस फोर्स उतारनी पड़ी सड़क पर
जाम लगने की स्थिति में पूरा पुलिस फोर्स सड़क पर उतरा, लेकिन वह भी स्थिति को नहीं संभाल पाए। वाहन चालक जिस रूट पर निकले वहीं जाम लग गया। इस दौरान एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड के दमकल भी जाम में फंसे रहे। सबसे बुरा हाल तो ङ्क्षप्रस चौक से दर्शन लाल चौक तक रहा, जहां से निकलने में वाहन चालक को आधा घंटा लगा।

टू व्हीलर की जगह फोर व्हीलर उतरे सड़क पर
निवेशक सम्मेलन के चलते शुक्रवार व शनिवार को स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में छुट्टी थी। इसके बाद रविवार था। सोमवार को सरकारी कार्यालय, स्कूल व अस्पताल खुलने से लोग बड़ी संख्या में वाहनों से सड़क पर उतरे। इसके अलावा सर्दी के समय लोग दोपहिया वाहन की बजाए चोपहिया वाहनों को तरजीह देते हैं, यह भी जाम लगने का बड़ा कारण है।

dehradun@inext.co.in