आई अलर्ट

इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस करीब 45 मिनट की देरी से होगी रवाना

कार्य के चलते करीब साढ़े पांच घंटे बाधित रहेगा रेलवे ट्रैक

DEHRADUN: लक्सर से एथल रेलवे स्टेशन के बीच सब-वे के बदले जाने के चलते रविवार को रेलवे ट्रैक करीब साढ़े पांच घंटे बाधित रहेगा। इसके चलते देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश स्टेशन से संचालित तीन ट्रेनें रद रहेंगी। चंदौसी-ऋषिकेश पैसेंजर, दून-सहारनपुर पैसेंजर और हरिद्वार-ऊना लिंक एक्सप्रेस संचालित नहीं होंगी। ऊना से हरिद्वार आने वाली लिंक एक्सप्रेस शनिवार को भी रद रहेगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।

देहरा-बांद्रा लक्सर से होगी रवाना

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार हरिद्वार-अहमदाबाद योग एक्सप्रेस शनिवार व रविवार को रुड़की स्टेशन तक आएगी। श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को सहारनपुर स्टेशन तक आएगी और वहीं से संचालित होगी। रामनगर-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस भी रविवार को नजीबाबाद स्टेशन तक आएगी व वहीं से रवाना होगी। इसके अलावा अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी भी अंबाला स्टेशन तक आकर वहीं से वापस जाएगी। देहरा-बांद्रा एक्सप्रेस रविवार को देहरादून के बजाए लक्सर स्टेशन से रवाना होगी। इसके अलावा शनिवार को आने वाली देहरा-बांद्रा एक्सप्रेस को रास्ते में तीन घंटे रोककर चलाया जाएगा। इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को भी रास्ते में एक घंटे रोका जाएगा जबकि हावड़ा से हरिद्वार आ रही एक्सप्रेस को भी एक घंटे रास्ते में रोका जाएगा। इसके साथ ही दून से रविवार को दोपहर क्:ख्0 बजे रवाना होने वाली इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस करीब ब्भ् मिनट की देरी से दोपहर दो बजे रवाना की जाएगी। रेलवे अफसरों के अनुसार रेलवे ट्रैक रविवार सुबह सवा क्क् बजे से शाम पौने पांच बजे तक बाधित रहेगा।