-शीशे से बने पारदर्शी गणना कक्ष की पूजा-पाठ के बाद विधिवत शुरुआत
-गणना के दौरान सीसीटीवी कैमरों की भी रहेगी पैनी नजर

देहरादून, 25 जुलाई (ब्यूरो)।
बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना के बाद शीशे से निर्मित पारदर्शी गणना कक्ष का शुभारंभ किया गया। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी व श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पूजा-अर्चना में शामिल होकर गणना कक्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वेदपाठी यशोधर मैठाणी, लोकेंद्र रूवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पुजारी शिव शंकर लिंग मौजूद रहे।

बारिश से निर्माण में आई दिक्कतें
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा लगातार समिती की कार्यप्रणाली में वित्तीय पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंदिर में चढऩे वाले दान व चढ़ावे में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उनके द्वारा एक दानीदाता के माध्यम से इस ग्लास हाउस का निर्माण कराया गया है। इस वर्ष लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते केदारनाथ धाम में सामग्री पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इस कारण ग्लास हाउस के निर्माण में भी कुछ देरी हुई।
dehradun@inext.co.in