- लोअर पीसीएस परीक्षा और वन विकास निगम की परीक्षा होनी हैं आयोजित

DEHRADUN: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस परीक्षा और वन विकास निगम में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा रविवार को एक ही समय पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को कोई एक परीक्षा से महरूम रहना होगा। वन विकास निगम की परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर युवा कई बार मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुके थे। शनिवार को उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन देकर अपनी परेशानी बताई।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को युवाओं ने राज्यपाल डा। केके पॉल से मुलाकात का समय मांगा, लेकिन समय नहीं मिल पाया। युवाओं ने अपनी परेशानी बताते हुए एक पत्र राज्यपाल को प्रेषित किया। इसमें उन्होंने कहा कि वन विकास निगम में तकनीकी प्रबंधक, संकलनकर्ता, वैयक्तिक सहायक समेत विभिन्न पदों के लिए रविवार को सुबह क्0 से दोपहर क्ख् बजे के बीच परीक्षा है। इसी समय पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस परीक्षा भी है। आयोग काफी पहले परीक्षा की तिथि घोषित कर चुका था। इसके चलते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी परीक्षा स्थगित की, लेकिन वन विकास निगम की परीक्षा कई बार मांग करने के बाद भी स्थगित नहीं की गई। ऐसे में बेरोजगारों के हाथ से एक मौका निकल जाएगा। दोनों परीक्षाओं के लिए शुल्क अदा कर चुके युवाओं को आर्थिक नुकसान भी होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के हितों को देखते हुए वन विकास निगम की परीक्षा स्थगित कर किसी अन्य तिथि पर कराई जाए।