- बैकलॉग के 15 हजार पदों को भरने की कर रहे मांग

DEHRADUN: बैकलॉग के अंतर्गत रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के बेरोजगारों ने गैरसैंण विधानसभा कूच किया। बेरोजगारों ने खाली पदों पर शीघ्र भर्ती की मांग की। कहा कि कई बार शासन व प्रशासन से हुई वार्ता के बाद भी हल नहीं निकल रहा। यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जाएगा।

बैकलॉग संघर्ष समिति के बैनर तले बेरोजगारों ने गैरसैंण विधान सभा कूच किया। उन्होंने सरकार द्वारा निरंतर की जा रही अनदेखी पर रोष व्यक्त किया। समिति के अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में क्भ् हजार पदों को भरने का प्रस्ताव पारित किया गया जबकि अभी तक न तो शासनादेश जारी किया गया है और न ही विज्ञप्ति जारी की गई है। उनका कहना है कि शासनादेश व विज्ञप्ति जारी न होने के कारण वर्तमान में आरक्षित वर्ग के बेरोजगारों में रोष बना हुआ है। कहा कि यदि मांग शीघ्र पूरी नहीं होती तो आगे की रणनीति तैयार कर आंदोलन को उग्र किया जाएगा। धरने में सुरेंद्र जोशी, शिव राम शर्मा, सज्जू आर्य, स्वराज सिंह, केवल राम, सुल्तान राणा, चतर भारती, रविंद्र सिंह लटान, रमेश चंद्र आदि बेरोजगार मौजूद थे।