-दून के तमाम थाना क्षेत्रों में लूट व चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश
-राजपुर क्षेत्र में हुई चोरी का आरोपी जंगल, नदी-नाले का लेता था सहारा

देहरादून, 23 मार्च (ब्यूरो)। दून पुलिस ने तमाम थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की दो वारदातों का जहां पटाक्षेप किया है। वहीं, ऋषिकेश में हुए लूट के आरोपी को देर रात आशारोड़ी के करीब जंगल में हुए मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में दबोचने में सफलता हासिल की है। ऋषिकेश में हुई लूट का आरोपी न केवल दून में वारदात के इरादे से आ रहा था। बल्कि, घटना को अंजाम देने के लिए उसने हरिद्वार से मोटरसाइकिल भी चोरी की थी। फिलहाल, दून पुलिस को उसके दूसरे सहयोगी मोहित की तलाश है। जिसके लिए मेरठ से लेकर तमाम शहरों में दबिशें जारी हैं।

केस 1-
वारदात को अंजाम देने के लिए हरिद्वार से वाहन चोरी
18 मार्च को ऋषिकेश स्थित दुर्गा ज्वेलर्स प्रवीण वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। वह अपनी शॉप बंद कर घर के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर बैग लूट लिया। जिसमें करीब 30 हजार रुपए की नगदी व ज्वैलरी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की। ऋषिकेश पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया और मखबिर सिस्टम को एक्टिव किया। इस दौरान पुलिस को अपराधियों के होने के पता चला। टीम मेरठ रवाना हुई। इस बीच पुलिस को मेरठ से जानकारी मिली कि अपराधी मनोज सिरोही वारदात के अंजाम से दून की ओर जा रहा है। पुलिस ने थर्सडे देर रात आशारोड़ी के पार चेकिंग अभियान शुरू किया।

मेरठ से आ रहा था दून
पुलिस ने जैसे ही आशारोड़ी पर मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। वह वापस लौटने लगा और जंगल की ओर मुड़ गया। पुलिस ने किया तो दोनों ओर से गोलियां चलने लगी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पैर पर गोली मारी और दबोच लिया। जिसको घायल अवस्था में देर रात पटेलनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दूसरे की तलाश
अपराधी ने पूछताछ में पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपने साथी मोहित के साथ ऋषिकेश में लूट की घटना को अजांम दिया। अब अगला टारगेट दून था। इसके लिए उसने हरिद्वार के ज्वालापुर से मोटरसाइकिल चुराई थी। लूट का आरोपी मनोज सिरोही शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ पहले से चोरी, लूट व अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। वह मूलरूप से मकान नंबर-116 गली नं।-1 आदर्श नगर थाना ककंडखेड़ा मेरठ का रहने वाला है। जबकि, पुलिस को उसके दूसरे साथी मोहित निवासी ग्राम पथोली थाना कंकडखेडा मेरठ की तलाश है।

ये हुई बरामदगी
-देशी तमंचा
-जिंदा कारतूस
-खाली खोखे
-लूटा गया एक पेंडेंट

केस --2
नदी-नाले व जंगलों के सहारे करता था वारदात
रायपुर थाना पुलिस ने भी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का भी खुलासा किया है। एक आरोपी को दबोचने के साथ उसके कब्जे से करीब 5 लाख कीमत की ज्वैलरी व नगदी बरामद की है। खास बात ये है कि गिरफ्तार आरोपी शातिर है और उस पर एक नहीं डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि ये आरोपी बेहद शातिराना अंदाज में वारदातों को अंजाम देता था। वह जंगलों, नदी-नालों के रास्ते का प्रयोग करते हुए घटनास्थल तक पहुंचता था। राजपुर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ने नाले में 5 घंटे तक छिपकर वारदात को अंजाम देने के लिए इंतजार किया था।

नासिर पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन केस
दरअसल, पुलिस के मुताबिक 13 मार्च को राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन कैनाल रोड के पास दुर्गा विहार में रात को ले। कर्नल गौरव गर्ग के बंद घर में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदत को अंजाम दिया था। जहां से वह ज्वैलरी व नगदी चोरी लेकर फुर्र हो गया था। इसके लिए पुलिस की टीमों ने अपने प्रयास तेज किए। आखिर में पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी नासिर को आजाद कॉलोनी आईएसबीटी पटेलनगर से दबोचा। उसके कब्जे से 5 लाख की नगदी व ज्वैलरी बरामद की। आरोपी ने बताया कि उसने जाखन कैनाल रोड स्थित एक बंद घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

3.5 लाख की ज्वैलरी के साथ बिहार से दबोचा
रायपुर पुलिस ने भी बंद घर से ज्वेलरी चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को दून पुलिस ने बिहार से दबोचा है। आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये करीब 3.5 लाख कीमत की ज्वैलरी भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक बीते 8 मार्च को रजनीश कुमार विश्वनाथ एनक्लेव सहस्रधारा रोड ने रायपुर में शिकायत दर्ज की थी। बताया, 5 मार्च को रात में अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोडकर 3.5 लाख कीमत की ज्वैलरी उड़ा दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के सत्यापन अभियान के दौरान एक संदिग्ध का पता चला। जिसकी पहचान बिहार निवासी के तौर पर हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भुनचुन यादव को मुजफ्फरपुर बिहार से गिरफ्तार किया।

dehradun@inext.co.in