धूलकोट के जंगल से 4 बाइक बरामद, आरोपी साथी अब भी फरार

वाहनों की नम्बर प्लेट बदल कर अन्य जगहों पर बेच देते थे आरोपी

DEHRADUN:

थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाने से चोरी की गयी गाडि़यों के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने को सूचना मिली थी कि सुद्धौवाला झाझरा क्षेत्र में आरोपी और भी अन्य वाहनों की चोरी करने की फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया।

नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते थे वाहन

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले महीनों में देहरादून से और भी वाहनों की चोरी की। आरोपी की निशान देही पर चोरी किये गये कुल चार वाहनों को जिन्हें धूलकोट के जंगल में छिपाया गया था, को बरामद किया गया। आरोपी वाहनों को चोरी कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदल कर अन्य जगहों पर बेच देते थे। आरोपी ने बताया कि उसके दो अन्य साथी सरवन उर्फ छोटू व राकेश जो एक साथ दोपहिया वाहनों की चोरी करते है वे वे चोरी में शामिल है। आरोपी ने बताया कि दूसरे आरोपी पुलिस को देख फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपी की पहचान फिरोज पुत्र महराजूदीन निवासी महोल्ला सदीकपुरा, थाना पिलखुवा जिला- हापुड, यूपी के रूप में हुई है। जबकि राकेश पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम भसियाना, थाना भादुगढ, जिला हापुड, सरवन उर्फ छोटू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम रई, यूपी फरार हैं।