विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति ने ट्यूजडे व वेडनसडे के एजेंडे पर लगाई मुहर
-विपक्ष भी तैयार, अतिक्रमण, आपदा समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारीबनाई रणनीति

देहरादून, 5 सितम्बर (ब्यूरो):

सत्र के लिए विधायकों ने 614 प्रश्न लगाए हैं। इस बीच विपक्ष ने अतिक्रमण, आपदा, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की रणनीति बनाई है। सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए अपने तरकश में तीर तैयार किए हैं। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

सरकार भी तैयार
-सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने की कर चुकी है पूरी तैयारी।
-फस्र्ट डे पूर्व मंत्री चंदन राम दास को श्रद्धांजलि देगा सदन, वेडनसडे पेश होगा अनुपूरक बजट
-13 विधेयक मानसून सत्र के दौरान किए जाएंगे पेश
-614 प्रश्न विधायकों ने सत्र के लिए लगाए
-5000 करोड़ रुपये तक का हो सकता है अनुपूरक बजट

6 को फिर होगी बैठक
कैबिनेट की हाल में हुई बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के लिए 5 से 8 सितंबर तक के कार्यक्रम पर मुहर लगाई गई थी। मंडे को विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के लिए दो दिन का एजेंडा तय किया गया। 6 सितंबर को समिति की फिर से बैठक होगी, जिसमें आगे का एजेंडा तय होगा।

दलीय नेताओं के साथ बैठक
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने दलीय नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग की अपेक्षा की। विपक्ष की ओर से सदन में उठने वाले राज्य और राज्यवासियों से जुड़े विषयों पर सहयोग की बात कही। बैठकों में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ व खजानदास मौजूद थे। वहीं, बीजेपी व कांग्रेस विधानमंडल दलों की बैठक में सत्र को लेकर रणनीति को फाइनल टच दिया गया।

शहर के लिए रूट डायवर्ट
विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि को देखते हुए ट्रैफिक व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दून के कई स्थानों पर बैरियर प्वाइंट्स निर्धारित किए गए हैं।

-प्रगति विहार
-शास्त्रीनगर
-बाईपास
-डिफेंस कॉलोनी
-विधानसभा तिराहा

ऐसे रहेगा रूट डायवर्ट
-सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट।
-रिस्पना क्षेत्र में भारी वाहनों को आंशिक रुप से लालतप्पड़, हर्रावाला व नयागांव पर रोका जायेगा।
-दून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से 6 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट।
-धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला ट्रैफिक माता मंदिर रोड से होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से ओर भेजा जाएगा।
-मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से डायवर्ट।
-मोहकमपुर की ओर से दून शहर की ओर आने वाले वाहन विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर ईसी रोड।
-डोईवाला से दून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से
-यूटर्न लेकर वापस डोईवाला को ओर जाएंगे।

बन्नू स्कूल से जुलूस करेंगे प्रस्थान
हर जुलूस केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा। इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेगें। वहीं, जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से दून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा।

पुलिस की अपील
पुलिस के मुताबिक अन्य मार्गों से भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा। वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा दोपहिया वाहनों का यूज करें। डाइवर्जन प्लान में ट्रैफिक पुलिस को सहयोग दें।
dehradun@inext.co.in