देहरादून (ब्यूरो) जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मसूरी रोड डायवर्जन से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ङ्क्षवटेज कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री जोशी ने कहा कि मूसरी ङ्क्षवटरलाइन कार्निवाल का उद्देश्य पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती की झलक देश-विदेश तक दिखाने व राज्य की संस्कृति, स्थानीय परंपरा, व्यंजन व उत्पादों के प्रचार-प्रसार का है। जोशी ने कहा, ङ्क्षवटरलाइन कार्निवाल की शुरुआत वर्ष 2013 में उस समय हुई थी, जब प्रदेश में केदारनाथ आपदा आई थी। उस दौरान दुष्प्रचार के जरिये देश-विदेश में यह संदेश दिया गया कि पूरे उत्तराखंड में आपदा आई हुई है। जिससे पर्यटकों में भय का माहौल बन गया और वह उत्तराखंड आने से बचने लगे। ऐसे समय में मसूरी में ङ्क्षवटरलाइन कार्निवाल आरंभ किया गया।

पर्यटन को बढ़ावा देना मकसद
उत्तराखंड का सौंदर्य और यहां की पर्यटन गतिविधियों को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए अब ङ्क्षवटरलाइन कार्निवाल में एडवेंचर स्पोर्टस, साइकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, ङ्क्षवटेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, स्टार नाइट आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को ङ्क्षवटेज कार रैली के माध्यम से संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर एडीएम रामजी शरण, आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी व एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेंद्र बिराटिया उपस्थित रहे।

dehradun@inext.co.in