देहरादून (ब्यूरो) वेडनसडे मॉर्निंग को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम ने पेयजल व्यवस्थाओं की रियलिटी चेक किया। इस दौरान कुछ जगहों पर पानी के ओवरहेड टैंकों में साफ-सफाई की कमी दिखी। कुछ जगहों पर ओवरहेड टैंक में सफाई की डेट नहीं मिली, तो कहीं पर छह महीने से साल-भर पुरानी डेट मिली। कहीं पर पानी लीकेज होना पाया गया, तो कहीं पानी की गंदगी की शिकायतें मिली। आजकल चूंकि गर्मी का मौसम है। इस मौसम में पानी के प्रदूषण से डायरिया, उल्टी दस्त, पेट दर्द समेत कई बीमारियों का खतरा रहता है।

नगर निगम नहीं ले रहा संज्ञान
संचालन कर रही कंपनी का कहना है कि पलटन बाजार राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स वाले वाटर एटीएम के आस-पास फल-सब्जी की ठेलियां, फास्ट फूड व जूस की दुकानें सजती हैं। वे शाम को कूड़ा फेंकर चले जाते हैं, जिसकी नगर निगम को कंप्लेन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 2019 से लेकर अब तक इन वाटर एटीएम से 17 लाख लीटर पानी खरीद कर पी चुके हैं। इन वाटर एटीएम से महज 1 रुपए में 300 मिली लीटर पानी दिया जा रहा है। जबकि बाजार में 5 लीटर पानी 14 रुपए में मिल रहा है।

17 लाख लीटर पानी बिक चुका
स्मार्ट सिटी के वाटर एटीएम लोगों की प्यास बुझाने में मददगार साबित हो रहे हैं वहीं ये वाटर एटीएम नगर निगम के लिए कूड़ेदान बने हुए हैं। पलटन बाजार राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में वाटर एटीएम पर रोजाना कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, जिससे यहां पर पानी पीने से परहेज करते हैं। बता दें कि सिटी में घंटाघर, परेड ग्राउंड, पलटन बाजार समेत विभिन्न जगहों पर लगाए गए 24 वाटर एटीएम पीपीपी मोड में संचालित किए जा रहे हैं।

इन जगहों पर लगे हैं वाटर एटीएम
- पंडित दीन दयाल पार्क
- एमडीडीए कॉलोनी, कांवली रोड
- दून हॉस्पिटल
- दर्शनी गेट, नियर रेलवे स्टेशन
- कलेक्ट्रेट
- आईएसबीटी
- आईएसबीटी, पुलिस चौकी के पीछे
- ट्रांसपोर्ट नगर चौक
- पटेल नगर, बीएसनएल के पास
- रिस्पना पुल, नियर विधानसभा
- जीपीओ, घंटाघर के पास
- ईसी रोड, नियर डीआईएस स्कूल
- एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला
- गांधी पार्क, राजपुर रोड

वाटर एटीएम में पानी के रेट
300 एमएल पानी- 1 रुपये
300 एमएल कप के साथ- 2 रुपए
1000 एमएल- 3 रुपए
5000 एमएल- 14 रुपए
10000 एमएल- 28 रुपए
20000 एमएल- 56 रुपए


पानी के ओवरहेड टैंकों की नियमित सफाई के साथ पानी की जांच की जाती है। कहीं दूषित पानी की कंप्लेन पर तत्काल एक्शन लिया जाता है। पानी को बचाने के लिए कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर कंज्यूमर्स को अवेयर भी किया जा रहा है।
राजीव सैनी, अधीक्षण अभियंता, जल संस्थान, देहरादून

dehradun@inext.co.in