-कंज्यूमर्स गुमराह न हों, डरें नहीं, यूपीसीएल ने जारी किया 1912 टोल फ्री नंबर
-टीडीएस कंपनी के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतें, कंज्यूमर्स परेशान

देहरादून, 23 मार्च (ब्यूरो)।
प्रेमनगर क्षेत्र में बिजली कंज्यूमर्स के साथ फिर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि फ्रॉड कोई और नहीं जिस कंपनी को मीटर रीडिंग का काम सौंपा गया है उसी के कर्मचारी कर रहे हैं। एक कंज्यूमर्स ने गूगल पे की रसीद के साथ विभागीय अफसरों के साथ विजिलेंस को कंप्लेन की है। कंज्यूमर्स से धन उगाही की इस कंप्लेन के बाद निगम में हड़कंप मचा है। लगातार शिकायत के बाद भी न तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और न ही संबंधित कंपनी के कर्मचारियों पर एक्शन लिया जा रहा है। हालांकि ऊर्जा निगम के अफसर लिखित शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

25-25 हजार में सेटलमेंट
मोहनपुर प्रेमनगर क्षेत्र में मीटर रीडिंग का काम टीडीएस कंपनी के पास है। कंपनी शुरू से ही विवादों में है। आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी पहले बिल कम का बनाते हैं, बाद में भारी भरकम बिल बना देते हैं। कंज्यूमर्स द्वारा बिल भुगतान न करने पर सेटलमेंट किया जाता है। बिल के हिसाब से 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक कंज्यूमर्स से लिए जाते हैं। बात में मीटर को जला दिया जाता है। मीटर फुंकने के कई मामले पूर्व में सामने भी आए हैं।

निगम कर्मचारी को भी नहीं छोड़ा
मीटर रीडर इतने बेखौफ हैं कि वे यूपीसीएल के कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। ललित मोहन नाम के एक कंज्यूमर्स ने अधिशासी अभियंता मोहनपुर और ऊर्जा निगम की विजिलेंस को लिखित कंप्लेन की है। ललित मोहन की शिकायत के मुताबिक दो दिन पहले 21 तारीख को तीन लोग जबरन उनके घर में घुसे और कहा कि तुम्हारा मीटर खराब है। मैं रिपोर्ट बना रहा हूं, मीटर की एमआरआई होगी। 50 हजार का बिल आएगा। कोई झंझट में नहीं पडऩा चाहते तो 25 हजार देने होंगे। मैंने कहा कि मीटर बदलवा दो। मैं भी ऊर्जा निगम के डाटा सेंटर में काम करता हूं। कहा कि तुम स्टाफ के हो तो 15 हजार दे दो मामला रफा-दफा करो।

गूगल पे किए 3 हजार
ललित मोहन ने बताया कि काफी मनाने के बाद कि वह बिजली चोरी नहीं कर रहे, तो उन्होंने 3 हजार रुपए एडवांस में गूगल पे करवाए और अगले दिन 12 हजार रुपए तैयार रखने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि तीनों टीडीएस कंपनी के कर्मचारी हैं। इस संबंध में आस-पास के अन्य कई लोगों ने इस तरह का फ्रॉड किया गया है। इससे विभाग की छवि खराब हो रही है।

डरें नहीं, करें 1912 पर कंप्लेन
-कंज्यूमर्स को डरने की जरूरत नहीं
-केवल अलर्ट रहने की जरूरत
-यूपीसीएल की कंज्यूमर्स से अपील
-बिजली संबंधी शिकायत के लिए 1912 पर करें कंप्लेन।
-सब डिविजन और डिविजन ऑफिस आकर भी करें शिकायत।
dehradun@inext.co.in