पुलिस की कहानी मे दो और आरोपी

पहले एडमिशन की कहानी का तड़का और अब मामले में प्रॉपर्टी का पेंच और हत्याकांड में दो और आरोपी। कुल मिलाकर पुलिस द्वारा बताई जा रही युद्धवीर मर्डर केस की कहानी इसी के आस पास घूम रही है। पुलिस की माने तो पूरे प्रकरण में उमेश चौधरी निवासी शामली और संजीव निवासी हरिद्वार नाम के दो और शख्स हैैं जिनकी गिरफ्तारी होना बाकि है। उधर, पुलिस की गिरफ्त में आए हरिओम ने सुधा पटवाल की तरह साफ कहा कि उसका इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। उसने वारदात को अंजाम नहीं दिया। युद्धवीर को मारने वाले संजीव और उमेश हैैं। अब इस चर्चित मर्डर केस का पूरा खुलासा उसी समय माना जाएगा जब दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे.एसएसपी केवल खुराना की प्रेस वार्ता में जो कहानी खुलकर सामने आई उसमें प्रॉपर्टी का पेंच भी है। जिसमें सुधा और हरिओम के बीच पांच लाख का लेनदेन था। ये रकम झाझरा स्थित एक जमीन की खरीद-फरोख्त में लिए थे। सुधा ने एक अगस्त को हरिओम को रुपए देने के लिए ही दून बुलाया था। जिसके बाद वह वापस चला गया। फिर वह आठ को दून दोबारा आया। उधर, सुधा को युद्धवीर के 14 लाख रुपए देने थे। पुलिस की माने तो सुधा ने ही सुपारी किलर (हरिओम) के जरिए युद्धवीर का मर्डर कराया। जबकि, हरिओम इस गिरफ्तारी के बाद इस आरोप से इनकार कर रहा है और उसके मुताबिक सबकुछ संजीव और उमेश ने किया। वह संजीव को जानता भी नहीं था।

इस मामले में एक और गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के पूर्व पीएसस युद्धवीर सिंह रावत हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की एक टीम ट्यूजडे को दून पहुंची। एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि युद्धवीर सिंह की हत्या सुधा पटवाल निवासी इंदिरा नगर ने हरिओम वशिष्ट और उसके साथीयों के साथ मिलकर की थी। थानाध्यक्ष राजपुर व एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने जनपद बुलंदशहर के अगोता थाना क्षेत्र से अभियुक्त हरिओम वशिष्ट पुत्र बज्रपाल निवासी शास्त्री नगर मेरठ को हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी डीएल 3 सीएन के साथ अरेस्ट किया। पूछताछ में आरोपी ने युद्धवीर की हत्या में अपने साथी उमेश चौधरी पुत्र मदनपाल निवासी कैल थाना जनपद शामली तथा संजीव निवासी कनखल जनपद हरिद्वार का नाम भी बताया। पुलिस के मुताबिक घटना के समय सुधा पटवाल उस गाड़ी में मौजूद थी जिसमें रावत की हत्या की गई। फरार चल रहे दो अन्य आरोपी की अरेस्टिंग के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।