-पलटन बाजार से लेकर डिस्पेंसरी रोड, तहसील चौक तक सड़क और फुटपाथ पर कब्जे
देहरादून (ब्यूरो): साइन बोर्ड के अलावा दुकानों के बोर्ड में समरूपतता लाने के लिए एक जैसा कलर कर दिया गया है। लेकिन, यहां तो दुश्वारियां बरकरार हैं। बेतरतीब ट्रैफिक, फुटपाथ पर कब्जे, नो पार्किंग में पार्किंग। ये सभी पुरानी दिक्कतें यथावत हैं। कोई बदलाव न दिख रहा है और भविष्य में आसार नजर आ रहे हैं।

फुटपाथ व सड़क पर कब्जे
पलटन बाजार को कहने के लिए चकाचक होना कहा जा रहा है। लेकिन, यहां पहले तो रोड संकरी है। सड़कों पर दोनों ओर वाहन पार्क किया जाना पुरानी बात है। आम लोगों को कई बार दुकान के अंदर तक जाने के लिए जगह तक नहीं मिल पाती। मार्केट में कहने को फुटपाथ हैं। लेकिन, कहीं नहीं दिखाई देते। फुटपाथ पर टेंपेरी दुकानें सजी हुई नजर आ जाती हैं। नतीजतन, लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। जबकि, इन फुटपाथों के सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अलावा इन फुटपाथों पर ठेली-रेहड़ी के कब्जे बने हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि इन फुटपाथों पर संबंधित व्यापारी की शह पर कब्जा तक कराया जाता है।

डिस्पेंसरी रोड पर रेंगता रहा है ट्रैफिक
डिस्पेंसरी रोड से धामावाला और तहसील चौक तक पूरा ट्रैफिक दिनभर रेंगता रहता है। यहां भी फुटपाथ पर कब्जा आसानी से नजर आ जाता है। सड़क पर वाहनों की लंबी पार्किंग दिख जाती है। राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के बाहर सड़क से अवैध पार्किंग तक वसूलने की कई बार पुलिस को शिकायतें मिली है। लेकिन, इसके बावजूद नगर निगम व पुलिस को फुटपाथों पर कब्जे नजर नहीं आते हैं।

कब सुधरेंगे हालात
पल्टन बाजार से लेकर डिस्पेंसरी रोड, धामावाला, तहसील चौक तक पूरा मार्केट स्मार्ट हो गया, लेकिन हालात नहीं सुधरे। आज भी लोग यहां ध्क्के-खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आखिर कब सुधरेंगे ये हालात।
-मनीष अरोड़ा

फुटपाथ कहीं दिखते नहीं है। सारे फुटपाथ कब्जे से भरे हुए हैं। गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं है। सड़क पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह अवैध है। दिनभर कोतवाली पुलिस यहां घूमती है चालान नहीं करती।
-प्रदीप तोपवाल

स्मार्ट बाजार में क्या सड़क पर धक्का-मुक्की सही लगती है। नगर निगम से लेकर प्रशासन नींद में है। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है। क्यों फुटपाथ पर कब्जों खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।
-गौरव गुप्ता

पल्टन बाजार जीरो जोन है, फिर भी यहां से दोपहिया ही नहीं चौपहिया वाहन भी बेरोक-टोक चलते हैं। इस पर बैन लगना चाहिए। डिस्पेंसरी रोड से पार्किंग हटाई जाए। रेहड़ी-ठेली को भी बाजार में बैन किया जाए।
-अनिल गोयल

पल्टन बाजार को स्मार्ट सिटी के तहत डेवलप किया गया है। फुटपाथ पर कब्जे और सड़क पर वाहनों की पार्किंग संज्ञान में नहीं है। इस पर एक्शन लेकर जल्द व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।
-सोनिका, डीएम, दून
dehradun@inext.co.in