-मेहूंवाला कलस्टर पेयजल योजना के करीब 25 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
-पेयजल निगम के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, एसएमएस सर्विस के जरिए बिल जेनरेट होने की सुविधा शुरू

देहरादून (ब्यूरो): पेयजल निगम नए साल से पानी के बिल ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी का पीएनबी बैंक से अनुबंध हो गया है। पेमेंट गेटवे इंटीग्रेटेड वेबसाइट से जुड़ गया है। आजकल पेमेंट सिक्योरिटी की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस माह ऑनलाइन पेमेंट की टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जनवरी से यह सुविधा शुरू हो सकती है। इससे पहले एसएमएस की सुविधा को कंपनी ने शुरू कर दिया है। एसएमएस अलर्ट के जरिए उपभोक्ताओं को बिल जेनरेट होने की जानकारी मिलनी शुरू हो गई है। बगैर बिल मिले उपभोक्ता एसएमएस पर जानकारी के बाद बिल समय से भुगतान कर सकते हैं।

1.50 लाख की आबादी को मिलेगा फायदा
दरअसल मेहूंवाला कलस्टर पेयजल योजना केंद्र सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है। करीब 164 के इस पायलेट प्रोजेक्ट का निर्माण उत्तराखंड पेयजल निगम कर रहा है। योजना की खासियत यह है इससे 24 घंटे उपभोक्ताओं को तीन मंजिल तक बगैर मोटर चलाए स्वच्छ और पर्याप्त पानी मिलेगा। घरों में पानी के मीटर लगाकर पानी की आपूर्ति की जाएगी। योजना से करीब डेढ़ लाख की आबादी को पानी मुहैया कराया जा रहा है।

समय से बिल न मिलने की थी शिकायतें
योजना के तहत वितरित होने वाले बिल समय पर न मिलने की उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतें थी, जिससे बिल समय से जमा न होने की बात की जा रही थी। बिल ढूंढने के लिए उपभोक्ताओं को लिए पेयजल निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे थे, जिससे बिल जमा कराने देरी हो रही थी।

क्षेत्रवासी लगातार मांग कर रहे थे कि ऑनलाइन बिल पेमेंट करने की सुविधा के साथ ही एसएमएस अलर्ट के जरिए बिल जनरेट होने की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जाए। ताकि वह समय पर बिल जमा करा सकें।
वीरू बिष्ट, सोशल एक्टिविस्ट

जल्द ही योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आईटी का काम तेजी से चल रहा है। एसएमएस सर्विस शुरू कर दी गई है। अपील है कि सभी उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर अपडेट करा लें।
अनंत भदोला, एई, वल्र्ड बैंक डिवीजन, पेयजल निगम, देहरादून

उपभोक्ताओं के लिए जनवरी से ऑनलाइन बिल जमा करने की सुविधा शुरू की जा रही है। सिक्योरिटी परपज से पेमेंट गेटवे का वेबसाइट पर ट्रायल का काम चल रहा है। एसएमएस सर्विस शुरू कर दी गई है।
अविनाश सिंह, एमडी,
मेगावर्कर कंपनी, मेहूंवाला वाटर प्रोजेक्ट
dehradun@inext.co.in