-20 चीता मोबाइल को किया गया रवाना, सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी तैनाती

देहरादून, 13 मार्च (ब्यूरो)।
बल्कि, उन असमाजिक तत्वों की भी पहचान हो जाएगी। जिसके जरिए महिलाएं या फिर गल्र्स खुद को अनसेफ महसूस करती आई हैं। बाकायदा, इसके लिए फोर्स में तैनात महिला चीता पुलिस कर्मियों को तमाम सुविधाओं से लैस किया गया है। स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है और ऐसी सूचना मिलने के बाद वे सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट भी हो जाएंगी।

लगातार आ रही थी शिकायतें
दरअसल, पुलिस के बाद पिछले कई दिनों से महिला सिक्योरिटी को लेकर शिकायतें आ रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने फैसला लिया कि वह स्पेशल महिला चीता पुलिस फोर्स की तैनाती करेगी। अब पुलिस ने इनका उनके डेस्टीनेशन के लिए रवाना कर दिया है। इसमें वेल ट्रेंड महिला दरोगा व पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एसएसपी के निर्देश पर ट्यूजडे को महिला चीता फोर्स को रवाना किया गया।

इन इलाकों में रहेगी नजर
-शहर से लेकर देहात तक रहेगा फोर्स का मूवमेंट।
-फोर्स में फिलहाल 20 पुलिस कार्मिकों की तैनाती।
-गल्र्स स्कूल, कॉलेजों के साथ इंस्टीट्यूशंस पर रहेगा विजिट।
-फोर्स छेड़खानी व अन्य महिला संबंधी घटनाओं पर रखेंगी नजर।

सुरक्षा का भाव लाना उद्देश्य
पुलिस के मुताबिक महिलाओं के साथ होने वाले डोमेस्टिक वॉयलेंस के मामलों में ये महिला चीता फोर्स तत्काल कार्रवाई को अंजाम देगी। फोर्स का मकसद महिलाओं व गल्र्स के अंदर सिक्योरिटी का भाव लाना ही प्रमुख है।

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मूवमेंट
एसएससपी के मुताबिक महिला सशक्तीकरण की दिशा में सीएम की पहल पर पूरे स्टेट में चलाए जा रहे सशक्त नारी, समृद्ध नारी कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा पर दून पुलिस भी जोर दे रही है। चीता मोबाइल में नियुक्त महिला कर्मियों की ओर से गल्र्स स्कूल, कॉलेज व इंस्टीट्यूशंस में लगातार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मूवमेंट रहेगा। जिससे ईव टीजिंग जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

डोमेस्टिक वॉयलेंस पर तत्काल कार्रवाई
बताया गया है कि कहीं भी, किसी भी इलाके में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की कोई भी सूचना मिलती है। चीता फोर्स मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त फोर्स भी बुलाया जा सकता है।

पूरी तरह लैस है फोर्स
जिन 20 महिला चीता फोर्स को पुलिस ने मैदान में उतारा है। उन्हें सुविधाओं से भी लैस किया है। उन्हें स्पॉट पर पहुंचने के लिए बुलेट के साथ स्कूटी मुहैया कराई गई हैं। ये फोर्स मोबाइल हैंडसेट के साथ वायरलैस से लैस की गई है।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट