स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं में दिखाया इंट्रेस्ट

कैमिला पार्कर विश्वभर में वुमेन इंपावरमेंट और फीमेल चाइड एजुकेशन की सपोर्टर के तौर पर फेमस हैं। इस दिशा में उन्होंने ग्लोबल लेवल पर इस कई अभियान भी छेड़े हुए हैं। थर्सडे को दून पहुंच कर उन्होंने सबसे ज्यादा इंटे्रस्ट स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं में दिखाया। उन्होंने माइक्रो क्रैडिट स्कीम और उनके प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर स्कूल की इस स्कीम का लाभ ले चुकी दून की रहने वाली मीना ने बताया कि करीब दो साल पहले स्कूल ने उन्हें फाइनेंशियल हेल्प की थी। वुलेन क्लॉथ्स और पैचिंग वर्क से काम की शुरूआत की। आज 35 महिलाएं उनके ग्रुप से जुड़ी हैं। कैमिला ने उनसे मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मार्केटिंग तक की जानकारी ली। मीना की तरह कई महिलाओं से कैमिला ने उनके काम के बारे में जानकारी ली।

खुले दिल से की तारीफ

कैमिला ने न सिर्फ उनकी खुले दिल से तारीफ की, बल्कि हिम्मत और हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने सेल्फ इंप्लॉईमेंट को मुहिम मान इंपॉवरमेंट की यह लौ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान कैमिला इनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन की मुहिम से जुड़ी संस्था वेस्ट वॉरियर के मेंबर्स से भी रूबरू हुईं। इस मौके पर स्कूल के हेडमास्टर पीटर मैक लॉहग्लिन सहित काफी संख्या में टीचर्स और स्टाफ मौजूद रहे।

म्यूजिक पर थिरके कैमिला के पांव

दून स्कूल के स्टूडेंट्स ने कैमिला का वेलकम पीटी डिस्प्ले के साथ किया, जिसमें हैदराबाद सदन विनर रहा। हाउस कैप्टन को कैमिला ने प्राइज दिया। स्टूडेंट्स ने एंपी थिएटर में कल्चरल प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया। कई प्रस्तुतियों के बाद राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत किया। लोक गीत के मधुर संगीत पर कैमिला ऐसी बंधी की खुद को रोक नहीं पाई। संगीत की धुनों पर कई बार उनके कदम थिरके।