एकदिवसीय ऑनलाइन बाल यौन शोषण एवं उससे सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि रेखा आर्य रही मौजूद

देहरादून, 10 जुलाई (ब्यरो)।
प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने एक दिवसीय स्टेट कंसलटेशन प्रोटेक्शन ऑन ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल एबियुज कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में आये विभिन्न वक्ताओं ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण और उससे बच्चों पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में अपने विचार प्रकट किए।

ऑनलाइन बच्चों का शोषण चिंतनीय विषय
मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि एक देश के रूप में हमें बच्चों के विरुद्ध हिंसा और यौन उत्पीडऩ के प्रति शून्य सहनशीलता की अवधारणा विकसित करनी होगी। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी संस्थाओं व समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को एकजुट होना होगा। कहा कि आज जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है भले ही वह लाभदायक है। इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ।गीता खन्ना, आयोग के सदस्य विनोद कपरूवाण, सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरिचंद सेमवाल पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अनिल रतूड़ी मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in