देहरादून (ब्यूरो) इस मौके पर आर्यन कोहली, शिवानी, अंबिका, दक्ष, रविंदर, आर्यन अरोड़ा, अक्षिता, पार्थ, श्रेया, खुशी, महक, शौर्य, केशव, खुशबू, रोहित, तनु, संवि, कृष, आमान, प्रिंस, सौरभ, आर्ची, निखिल, सिंघल, यश, भारती, लव्या, देवयश, अभय, प्रगति वॉलिंटियर्स शामिल रहे। वक्ताओं ने कहा कि ये अभियान हकीकत में राजधानी के सरकारी सिस्टम और जनप्रतनिधियों नेताओ को आइना जैसा साबित हुआ। जबकि, सरकारी सिस्टम के पास फुल मैनपावर व संसाधन मौजूद रहते हैं। युवा वक्ताओं ने ये भी स्पष्ट किया कि रिस्पना, बिंदाल, तमसा, आसन नदियां ऐसे ही वर्षों से अपने आंसू बहा रहा है। अभियान के प्रेरणा स्रोत हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिजय नेगी व उनकी पत्नी स्निग्धा तिवारी रहे। अभिजय नेगी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा भविष्य में भी संयुक्त नागरिक संगठन सहित दून की सभी समाज सेवी संस्थाओं को इस अभियान में शामिल किया जाएगा।

युवाओं के बीच किया गया संवाद
अभियान समाप्ति के बाद मंदिर कैंपस में संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से युवाओं के बीच संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के आचार्य बिपिन जोशी, ब्रिगेडियर केजी बहल, राजेश पंत, ताराचंद गुप्ता, विनोद नौटियाल, जगमोहन मेहंदीरता, जीएस जस्सल, अवधेश शर्मा, सुशील त्यागी, तनवीर सिंह ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा की अभियान मे शामिल युवा भविष्य में बड़ें होने पर अपने कर्तव्यों के साथ ही देशवासियों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक करते रहेंगे। बताया, संयुक्त नागरिक संगठन भविष्य में भी इनके साथ प्रेरणास्रोत के रूप में खड़ा रहेगा।

dehradun@inext.co.in