- 1728 नशीले इंजेक्शन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
- रायपुर पुलिस ने दोनों तस्करों को अलग-अलग जगह दबोचा

देहरादून (ब्यूरो): आरोपी दून में नशे के आदी युवाओं को महंगे दामों पर नशीले इंजेक्शन मुहैया कराते थे। रायपुर पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी अजय के निर्देशानुसार रायपुर थाना पुलिस लगातार नशा तस्करों की धर-पकड़ को दबिश दे रही है।

सूचना मिलने पर एक्टिव हुई पुलिस
रायपुर थानाध्यक्ष कुंदनराम ने बताया कि बीते शुक्रवार को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो नशा तस्कर नशीले इंजेक्शन की खेप लेकर दून आए हैं। इसके एवज में उन्होंने अलग-अलग टीमों को रवाना कर सघन चेङ्क्षकग अभियान चलाया। इस दौरान नालापानी चौक से दलीप कुमार निवासी अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड को 840 ट्रामाडोल (504 ग्राम) और ऋषिनगर पुल से गौतम कुमार निवासी ऋषिनगर कॉलोनी रायपुर मूल निवासी नगीना बिजनौर यूपी को 888 ट्रामाडोल (532 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया।

एनडीपीएस में केस दर्ज
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा नशा तस्करी में प्रयोग में लाई गई दो स्कूटी भी जब्त कर ली गईं। आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि दोनों आपस में दोस्त हैं और मोटी कमाई के लिए नशा तस्करी करते हैं। उन्होंने पुलिस को ये भी बताया कि वे नशे की खेप सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों से दून लाते थे। उसके बाद तमाम एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में ऊंचे दामों पर बेच कर लाभ कमाते थे।