क्या है जानकारी
खबर है कि बॉलीवुड के यंग एक्टर्स में से एक वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'एबीसीडी 2' के लिए खुद ही स्टंट सीन किए हैं. यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि यह कोई मामूली स्टंट सीन नहीं था. बल्कि यह स्टंट था 5000 फीट की ऊंचाई से कूदने का. ऐसे में वरुण ने बेहद जिंदादिली के साथ इस चैलेंज को खुद स्वीकार किया और बढ़ा दिए कदम आगे.  

स्पेशल स्टंट मैन का काम किया खुद
आम तौर पर इतनी ऊंचाई से कूदने के लिए या किसी खतरनाक स्टंट के लिए स्पेशलिस्ट स्टंट मैन को बुलाया जाता है. वह स्टंट मैन एक्टर की जगह सीन को फिल्माता है. वहीं जब फिल्म 'एबीसीडी 2' के इस 5000 फीट ऊंचाई से कूदने के लिए स्पेशल स्टंट मैन को बुलवाया गया तो वरुण ने मना कर दिया. हालांकि ये बात भी है कि स्टंट मैन भी जब ऐसे खतरनाक सीन्स को करते हैं तो उनके लिए भी सुरक्षा की ढेर सारी व्यवस्था का इंतजाम किया जाता है. वहीं इन सभी इंतजामों के साथ वरुण ने खुद इस खतरनाक सीन को किया और लगा दी छलांग.

वरुण लग गए दर्शकों को रिझाने में
गौरतलब है कि इन दिनों वरुण धवन की फिल्मों को दर्शकों की खासी सराहना मिल रही है. उनकी पिछली फिल्म ‘बदलापुर’ भी लोगों को काफी पसंद आई. शायद यही वजह है कि अपने सिक्के को कायम रखने के लिए वरुण ने अब और मेहनत करने की सोची है. इसी क्रम में उन्होंने औरों से कुछ अलग हटकर करने का प्लान बनाया. वैसे आपको बता दें कि वरुण से पहले अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में खुद ही स्टंट सीन दिए है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk