-वीसी ने टीचर्स को रेग्युलर ई कंटेंट अवेलबल कराने का दिया निर्देश

-यूनिवर्सिटी खुलने में हो सकता लेट लेकिन जारी रखें पढ़ाई

<-वीसी ने टीचर्स को रेग्युलर ई कंटेंट अवेलबल कराने का दिया निर्देश

-यूनिवर्सिटी खुलने में हो सकता लेट लेकिन जारी रखें पढ़ाई

GORAKHPUR: GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। विजय कृष्ण सिंह ने सभी टीचर्स से कहा है कि वे वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के लिए रेग्युलर पढ़ाई के लिए कंटेंट अवेलबल कराएं। सभी टीचर्स को एक ईमेल भेज कर उन्होंने कहा है कि यह प्रसन्नता का विषय है कि यूनिवर्सिटी की ओर से शुरू की गई ई पाठशाला से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को फायदा मिल रहा है। अब तक भ्000 से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। इसे रेग्युलर जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन के चरणबद्ध समापन की योजना पर लगातार काम कर रही है और स्थितियों को सामान्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसा हो सकता है की एजुकेशनल कैंपसेज को पूरी तरह से फिर से खोलने में कुछ दिनों का समय और लगे। ऐसे में हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए और इस अवधि में स्टूडेंट्स के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए उन्हें लगातार कंटेंट अवेलबल कराते रहना चाहिए। कुलाधिपति ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी यूनिवर्सिटीज को इस प्रकार के निर्देश जारी किए थे।

ख्ब् सब्जेक्ट के ख्क्0 कंटेंट अवेलबल

गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ई पाठशाला में अब पढ़ाई के कंटेंट के साथ स्टूडेंट्स के लिए संदर्भ सामग्री भी अवेलबल कराई जा रही है। यह जानकारी देते हुए विवि में ई पाठशाला एवं नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू आईसीटी के समन्वयक प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक ख्ब् सब्जेक्ट के ख्क्0 से अधिक ई कंटेंट अेवलबल कराए जा चुके हैं। इसमें पीजी सेकेंड सेमेस्टर की क्ख्ब्, पीजी फोर्थ सेमेस्टर की म्ब्, पीएचडी कोर्स वर्क की क्ख्, बीएड की ब्, बीबीए की 8 कंटेंट स्टूडेंट्स के लिए अवेलबल कराए गए हैं। इसके अलावा एक अलग सेक्शन भी शुरू किया गया है जिसमें टीचर्स स्टूडेंट के लिए संदर्भ सामग्री अवेलबल करा रहे हैं। सोमवार शाम तक इस पेज पर भ्भ्00 से अधिक हिट्स हो चुके थे।