शिवपुर में धंसी चार मंजिला बिल्डिंग से दुर्घटना की आशंका

VARANASI

शिवपुर वॉर्ड के नारायनपुर में चार मंजिला भवन का एक हिस्सा अचानक धंसने से अफरा-तफरी मच गयी है।

वीडीए ने इस भवन के लिए ध्वस्तीकरण आदेश पारित करते हुए मंगलवार को चारों ओर बैरिकेडिंग करा दी है। वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने बिल्डिंग धंसने की जांच शुरू कर दी है। संयुक्त सचिव जेई धन्नी राम के साथ खुद मौके पर पहुंचे और एहतियातन भवन के चारों ओर बैरिकेडिंग करा दी। चेतावनी दी है कि भवन के आसपास कोई न जाए। वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है। यह मकान डॉ। डीएम सिंह का है। बताया जाता है कि भारी बरसात के कारण मिट्टी खिसकने से मकान टेढ़ा हुआ है। मिट्टी की जांच नहीं कराई गई है। संयुक्त सचिव परमानंद ने बताया कि बिल्डिंग बॉयलॉज के मानकों की जांच की जा रही है।

तोड़ा अवैध निर्माण

अवैध निर्माणों के खिलाफ वीडीए का अभियान जारी है। मंगलवार को प्रवर्तन दल ने अलग-अलग जोन में पांच अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। वीसी राहुल पांडेय के निर्देश पर जोनल अधिकारी परमानंद यादव के नेतृत्व में जेई रामबली मिश्रा ने प्रवर्तन दल की टीम के सहयोग से सिकरौल वॉर्ड के हुकुलगंज में पूर्णमासी चौहान का अवैध निर्माण ढहा दिया। वहीं कच्चीबाग में जुनैल वसर, चंदुआ छित्तूपुर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया। दशाश्वमेध के टेडी नीम में पुराने भवन पर हुए निर्माण को गिरा दिया। यह निर्माण होटल की बिल्डिंग की छत पर हो रहा था। आदमपुर वॉर्ड में मुकुन्द लाल राजभर के भवन को तोड़ा गया। कार्यवाही से पूरे शहर में हड़कम्प मचा रहा।