-चार अगस्त को व्हीलर सीनेट हॉल में मनाया जाएगा पीयू लाइब्रेरी का शताब्दी वर्ष समारोह

PATNA: पटना विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय का शताब्दी वर्ष मुख्य समारोह चार अगस्त को व्हीलर सीनेट हॉल में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। उपराष्ट्रपति कार्यालय से उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पीयू प्रबंधन को मिल चुका है।

मंच पर उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कुलपति प्रो। रास बिहारी प्रसाद सिंह, प्रो-वीसी प्रो। डॉली सिन्हा तथा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमई हक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। सूचना व प्रसारण मंत्रालय टीम मौजूद रहेगी।

केंद्रीय लाइब्रेरी पर डाक टिकट

पीयू केंद्रीय लाइब्रेरी के सौ वर्ष पूरा होने पर डाक टिकट जारी किया जाएगा। डाक टिकट के साथ-साथ अतिथि शताब्दी वर्ष स्मारिका का भी विमोचन करेंगे। स्मारिका में पटना विवि की लाइब्रेरी का इतिहास सहित कई आलेख होगा।