मुंबई (आईएएनएस, पीटीआई) बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत कोष और मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) के राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दान दे रहे हैं, ताकि COVID-19 महामारी के साथ चल रही लड़ाई में सपोर्ट कर सकें। विक्की मंगलवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया और लिखा कि जब वे अपने घर में अपनी फेमिली के साथ खुशी से बैठें हैं तब ऐसे कई लोग हैं जिनको ये खुशी हासिल नहीं हो रही इसलिए संकट के इस समय में, वे विनम्रतापूर्वक पीएम केयर्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़।दे रहे हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि हम इसमें एक साथ हैं और इसे एक साथ जीतेंगे। आइए हम सभी एक स्वस्थ और मजबूत भविष्य के लिए अपना काम करें।

प्रियंका ने कई संस्थाओं को दिया दान

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने पॉपस्टार पति निक जोनास के साथ एक अघोषित राशि दान की, जिसमें प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति फंड (पीएम-केयर्स), यूनिसेफ, गूंज, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, नो किड हंग्री, और एसएजी-एएफटीआरएएआरए शामिल हैं। देशी गर्ल ने ट्विटर पर कहा, ये सभी संगठन COVID19 के प्रकोप से प्रभावित लोगों की मदद करके अद्भुत काम कर रहे हैं।

आलिया का डोनेशन

राजी स्टार आलिया भट्ट ने पीएम-केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि इस बड़ी कठिनाई के समय, जबकि देश लॉकडाउन में है, केंद्र और राज्य सरकारें COVID -19 का मुकाबला करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। मैं उन सभी के प्रयासों को सलाम करती हूं, जो खुद को जोखिम में डाल रहे हैं, इसलिए हम में से सभी सुरक्षित हैं।

लता ने भी दिया डोनेशन

महान गायिका लता मंगेशकर ने ट्विटर पर बताया कि वह इस कठिन समय में सरकार की मदद करने के कर्तव्य के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये दान कर रही हैं।उन्होंने सभी से अनुरोध कि इस लड़ाई में सरकार की यथासंभव मदद करें।

सारा अली खान

सारा अली खान ने भी देश में फैले COVID-19 से निपटने के लिए राहत कार्य के लिए एक अघोषित राशि देने का वादा किया। सारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) को दान देने की प्रतिज्ञा करती हूं , हर योगदान मायने रखता है, और एकजुटता हमारी इस महामारी के खिलाफ एकमात्र आशा है

अली फजल ने बांटा खाना।

इस बीच चेहरे के मास्क के साथ सुपरहीरो बैटमैन की तरह कपड़े पहने, अभिनेता अली फज़ल ने जरूरतमंद लोगों को खाना डिस्ट्रीब्यूट किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करके बताया कि उन्होंने कुछ सामान इकठ्ठा करके जरूरतमंदों में डिस्ट्रीब्यूट किया है। ।

कई सेलेब्स कर चुके हैं डोनेशन

अब तक कई बॉलीवुड हस्तियों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में उदारतापूर्वक दान देने और सरकार की मदद करने का वादा किया है, जिनमें वरुण धवन, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, कैटरीना कैफ और दिलजीत दोसांझ जैसे बहुत सारे सेलेब्स शामिल हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है और कुल एक्टिव कोरोनावायरस मामलों की संख्या सोमवार को 1,117 हो गई है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk