By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Fri, 04 Mar 2016 16:14:48 (IST) देश भर में भले ही तमाम नए क्रिकेटर भेदभाव और अव्यवस्थाओं का रोना रोते रहें लेकिन कश्मीर के पारा क्रिकेट टीम के कैप्टन आमिर हुसैन जिनके दोनों हाथ नहीं है, फिर भी वो मैच में चौके छक्के लगाते हैं। चौंक गए कि वो आखिर ये कैसे कर पाते हैं। 8 साल की उम्र में क्रिकेट बैट बनाने वाली मशीन में फंस जाने से कारण उनके दोनों हाथ काटने पड़े थे। फिलहाल आज आमिर 26 साल के हैं और अपने कंधे और गरदन के शानदार इस्तेमाल की बदौलत वो शानदार बल्लेबाजी कर लेते हैं। इसके अलावा पैर की उंगलियों के बीच बॉल फंसाकर आमिर स्पिन बॉलिंग भी कर लेते हैं। नए क्रिकेटर्स के लिए आमिर एक मिसाल हैं क्योंकि क्रिकेट के प्रति उनके प्यार और लगन के कारण ही आज वो अपने हाथों के बिना भी अपने क्रिकेट करियर को अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं। इस छोटे से वीडियो में देखिए आमिर की यह शानदार कहानी।
Sports Videos MS Dhoni को फुटबॉल से Cricket में लाने वाले शख्स से सुनिए माही की कहानी Meerut के मैदान से U19 Cricket World Cup Captain बनने तक : सुनिए Priyam Garg से उनकी सक्सेस स्टोरी हिटमैन 'रोहित शर्मा' जिन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन को भी पीछे छोड़ा रोड पर क्रिकेट खेलते लड़कों को देख खुद को रोक न सके सचिन तेंदुलकर, कार से उतरकर खेला गली क्रिकेट काऊबॉय बने विराट कोहली गोलियां दागते विराट का यह अंदाज देखकर बेहोश मत हो जाना 'मदर्स डे' स्पेशल: मां तो आखिर मां ही होती है
लेटेस्ट वीडियो Bareilly में युवती का सड़क पर ड्रामा, प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने को फ्लाईओवर से कूदने का किया नाटक UAE, बहरीन, बहमास जैसे कई देश अंजान है इनकम टैक्स के नाम से, क्या आप भी वहीं जाने को हैं बेताब katrina or Aishwarya, इस Karwachauth इन सेलेब्स में से किसकी हेयरस्टाइल कैरी करेंगी आप गैलेक्सी में No More Visitors के बाद अब, Salman Khan के फार्म हाउस की बढ़ी सिक्योरिटी पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर और कॉमेडियन Atul Parchure, नम आँखों से सभी ने दी अंतिम विदाई