इस Holi जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन स्किन केयर टिप्स, ताकि रंगों से सेफ रहे आपकी स्किन ।होली का त्योहार हो और रंगों में भीगने की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? फिर खिलते हुए अबीर, गुलाल को देखकर आपका मन तो खुद ब खुद ही इनमें रंग जाने का करेगा। अब रंगों में रंगना तो अच्छा है, पर होली खेलने के बाद स्किन पर रंगों से होने वाले साइड इफैक्ट्स से कैसे बचा जाएगा? ऐसी टेंशन आपके मन में भी है, तो परेशान मत होइए। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी स्किन केयर टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप भी टेंशन फ्री होली खेल सकते हैं।